Tuesday, December 17Ujala LIve News
Shadow

स्व0 एच० के० हान्डू मेमोरियल बैडमिन्टन टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ

Ujala Live

स्व0 एच० के० हान्डू मेमोरियल बैडमिन्टन टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ

 

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला 

प्रयागराज 14/12/24 से 16/12/24 तक डी०एस०ए० क्लब बैडमिन्टन हॉल में आयोजित किया जा रहा है। उक्त टूर्नामेंट का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मंडल हिमांशु बडोनी के द्वारा स्व0 एच० के० हान्डू की फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। उक्त प्रतियोगिता में एस के हंडू मेडिकल डायरेक्टर एसपी शर्मा सीएमएस प्रयागराज एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे उक्त प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग के बालकों के मध्य कराई जा रही है। जिनमें बालक वर्ग वर्ष -9, 11, 15 एवं 17 वर्ष का एकल मैच की प्रतियोगित आयोजित की जा रही है।

 

दिनांक 14/12/24 के मैच का परिणाम निम्नवत है

अंडर-9 वर्ष

1- शिवम जयसवाल v/s गौरण श्रीवास्तव 30.9

2- तेजस श्रीवास्तव v/s अथस भटनागर 30-4

3- रमन सिंह

vs सौफल गुप्ता 30-12

अंडर 17 वर्ष

1- शशांक गोड vs उज्जवल सिंह 30-25

2 मयक यादव vs शुभम पाठक 30.10

3- आदर्श शर्मा vs सुमित सिंह
30.17

अंडर 11 वर्ष

1. वश्व पाडेय v/s भरित्क रजनेश 30.5
2. हार्दिक सिह v/s शिवास जापसवाल 30.11

3 विनायक सिंह vs सूर्या केशवमी
30-24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें