राजपूतानियों ने गांव की गोरी थीम पर अपनी संस्कृति का जलवा दिखाया
रॉयल राजपुताना लेडीज क्लब का वर्ष का आखिरी कार्यक्रम सम्पन्न
रिपोर्ट उमा शंकर मिश्रा
उजाला शिखर / जबलपुर
गांव की गोरी थीम पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति परम्परा रीति रीवाज का समावेश किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब की संरक्षिका डॉक्टर अनुसूईया , डॉक्टर शोभा सिंह, आराधना सिंह चौहान, मोनिका सिंह और समस्त डायरेक्टर राजपूतानिया ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
*कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण*
कार्यक्रम के दौरान जादूगर ने आग के गोले से पैसा बनाने का हुनर दिखाया जो कि आकर्षण का केंद्र रहा। इसी दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में होने वाले डांस की प्रस्तुति लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
*कार्यक्रम में उपस्थिति होस्ट*
वर्षा परिहार, अंजू सिंह, अर्चना सिंह, शिल्पा सिंह, नीतू सिंह, मीना सिंह और श्रुति सिंह ने गांव की गोरी थीम पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।
*पुरस्कार वितरण*
सालभर पूरी निष्ठां से कार्यरत पदाधिकारियों सीमा सिंह, सीमा सिंह जुग्गी, प्रिया सिंह, सुनीता सिंह, अर्चना सिंह, राजेश्वरी सिंह, अनुराधा सिंह और शेफाली सिंह को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम मे गांव की खास गोरियाँ महिमा सिंह,सपना सिंह, कल्पना सिंह संध्या सिंह, कामाक्षी सिंह चंदा सिंह मेघा सिंह को प्रसंसहनीय पुरुस्कार दिया गया।
कार्यक्रम समापन के दौरान संस्थापक डॉ आराधना चौहान और सह संस्थापक अल्पना सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।