संगम नगरी में खुला भव्य यूनीसेक्स सलून, कैबिनेट मंत्री नंदी ने कराई सेव
उत्तर प्रदेश का इलाहबाद शहर यानि प्रयागराज, किसी भी मायनो मे दूसरे शहरों से ज़्यदा ही हैँ कम नही, यहाँ का सिविल लाइन्स किसी किसी विकसित देश की राजधानी से बिलकुल भी कम नही हैँ इस शहर मे अब विदेशो की तरह आधुनिक सैलूंन भी खुल गया हैँ जिसका इनाग्रेशन एक भव्य समारोह मे औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने फीता काट कर किया,
इस मौके पर मंत्री जी ने पुरे सैलूंन को बारीकी से देखा और खुद भी शेविंग कराने के लिए सीट पर बैठ गए, मंत्री जी का शेव करने वाले ने भी यूनिक अंदाज़ मे उनका शेव किया और चेहरे का मसाज किया,मसाज के बाद मंत्री जी को सैलूंन का काम काफी पसंद आया और उन्होंने रेट से ज़्यदा काउंटर पर पेमेंट कर दिया मंत्री नंदी इस सौलून के पहले ग्राहक थे उन्होंने सैलूंन के ऑनर को खूब आशीर्वाद भी दिया.
इस सैलूंन का नाम कैलीक्स्टा हैँ जो सिविल लाइन्स मे मैक्स शोरूम मे पीछे वाली रोड पर इस्थित हैँ खास बात ये हैँ की इस सैलूंन मे सेवा देने वाले काफ़ी बड़े और नामी सैलूंन मे अपनी सेवा दे चुके हैँ यहाँ महिलाओ के लिए भी हेयर मसाज, और फेशीयल के अलवा बहुत कुछ हैँ पुरुषो के लिए भी शेविंग और स्पा के साथ और भी काफ़ी चीज़े शामिल की गयी हैँ, आप एक बार यहाँ आएंगे तो लगेगा की किसी विदेश के सौलून मे आएं हैँ इनाग्रेशन के मौके पर TV की जानी मानी एंकर सिमरन भी मौजूद रहीं