ज्ञान गुण सागर वाहिनी के द्वारा पंडित शशि शेखर जी महाराज का अभिनंदन
प्रयागराज ज्ञान गुण सागर वाहिनी कार्यालय में शाम भारत के सुप्रसिद्ध १४ वर्षीय “बाल कथा वाचक” पंडित श्री शशि शेखर महाराज जी का आगमन हुआ। महराज जी का स्वागत ज्ञान गुण सागर वाहिनी के अध्यक्ष श्री कुश श्रीवास्तव जी द्वारा उन्हें अंगवस्त्र एवं वाहिनी के अभियान हिंदुत्व की अलख जगाए।। हर सप्ताह मंदिर जाएं।।
का स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया। कुश श्रीवास्तव जी द्वारा अपनी वाहिनी मैं चलाए जा रहे मंदिरों मैं हर सप्ताह एकादश का पाठ, गऊ रोटी बैंक, स्कूलों के बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा की प्रतियोगिता एवं वाहिनी के समस्त धार्मिक कार्यों के बारे मैं बताया गया। महराज जी द्वारा कुश श्रीवास्तव जी के इस अभियान की भरपूर समर्थन और प्रशंसा की गई उन्होंने बताया कि कुश श्रीवास्तव जी के इस अभियान से बच्चों मैं अपनी पुरानी संस्कृति के प्रति उत्साह जागृत होगी।महराज जी ने अपनी अद्भुत वाणी और गहन ज्ञान से उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध और अभिभूत कर दिया। सभी उपस्थित श्रोता उनकी वाणी से निकलने वाले ज्ञान से मंत्रमुग्ध हो गए ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वाहिनी के सदस्य और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। बाल कथा वाचक ने अपने प्रवचन में धर्म, सत्कर्म, और युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के मूल्यों से जोड़ने के विषयों पर प्रकाश डाला। उनकी वाणी में निहित सरलता और गहराई ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के समापन के बाद उपस्थित सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। वाहिनी द्वारा इस आयोजन में पवन श्रीवास्तव, संजय राजन, विजय श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव, सुनील क्षेत्री, राष्ट्र गौरव तिवारी, अवनीश श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, पियूष शुक्ल, ज्ञानेंद्र सिंह, मयंक पांडेय, पवन श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, अमल श्रीवास्तव, सत्यशील श्रीवास्तव, प्रदीप चंद्र वर्मा, गुड्डू खरे, विकास श्रीवास्तव, राहुल लाला भैया, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अरुण मिश्र, पंकज श्रीवास्तव इत्यादि रहे ।