Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

असम के मंत्रियों ने महाकुंभ की भव्य व्यवस्था के लिए की सीएम योगी की सराहना

असम के मंत्रियों ने महाकुंभ की भव्य व्यवस्था के लिए की सीएम योगी की सराहना

धूमधाम से मनाया जा रहा शंकराचार्य का 30वां पीठारोहण समारोह
प्रयागराज। गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ का तीसवां पीठारोहण समारोह कुंभनगर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। समारोह में असम समेत विभिन्न राज्यों के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्वतजन एवं श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। असम के मंत्रियों ने महाकुंभ की भव्य व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की है।
उल्लेखनीय है कि कुंभनगर के सेक्टर 18 स्थित हर्षवर्धन मार्ग पर गोवर्धन मठ पुरी के 145वें शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ का 30वां पीठारोहण समारोह बसंत पंचमी से मानाया जा रहा है। समारोह के सातवें दिन असम के कैबिनेट मंत्री कृष्णेन्दु पाल एवं कौशिक राय सपरिवार विशेष विमान से शंकराचार्य आश्रम में आये और महायज्ञ में भाग लिया। साथ ही आहुति देकर अपने राज्य के लोगों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके पूर्व उन लोगों ने संगम स्नान कर आदि शंकराचार्य के चरण पादुका की पूजा-अर्चना की और शंकराचार्य से आशीर्वाद प्रात किया। जनप्रतिनिधियों ने महाकुंभ की भव्य व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। साथ ही महाकुंभ में शामिल होने के लिए शंकराचार्य अधोक्षजानंद देवतीर्थ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
इसी प्रकार महानियंत्रक बौद्धिक संपदा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार डाक्टर उन्नत पंडित, पूर्वोत्तर भारत के आरएसएस प्रचारक नीरव धेलानी एवं उष्मा पंडित ने शंकराचार्य शिविर में आयोजित पीठारोहण समारोह में भाग लिया। साथ ही शंकराचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं, उत्तर प्रदेश विधान सभा में पेंड्रा से भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने भी सपरिवार महा यज्ञशाला में आहुति दी। वहीं, रविवार को देश के विभिन्न राज्यों से भी श्रद्धालु आये तथा संगम स्नान कर पीठारोहण समारोह में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *