भूमि विवाद में मनबढो ने वृद्ध को मारपीट कर किया घायल पीड़ित के तहरीर पर सारनाथ पुलिस ने चार नामजद सहित दर्जनों के खिलाफ दर्ज की मारपीट छेड़खानी सहित अन्य मामले में मुकदमा
रिपोर्ट उपेंद्र उपाध्याय
*वाराणसी/-सारनाथ थाना क्षेत्र के पतेरवा निवासी वृद्ध को भूमि विवाद के दौरान मनबढो ने मारपीट कर किया घायल,बीच बचाव करने पहुँची पत्नी को भी मनबढो ने पीटा की छेड़खानी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गाँव निवासी वृद्ध फूलचंद्र मौर्या के तहरीर पर सारनाथ पुलिस ने चार नामजद क्रमशः अखिलेश मौर्या,नेमचंद्र,रीना,सावित्री सहित दर्जनों अज्ञात के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट गाली गलौज जान से मारने की धमकी छेड़खानी के मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुट गयी है।वही इस बाबत थानाध्यक्ष सारनाथ विवेक कुमार त्रिपाठी का कहना रहा कि मकान निर्माण के दौरान मारपीट हुई है पीड़ित द्वारा तहरीर प्राप्त कर तहरीर के आधार पर मेडिकल मुआयना कराते हुए मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल की जा रही है।*