सीसीटीवी कैमरे से लैस हुई ग्राम पंचायत ठटरा गांव के गली और मोहल्ले में लगे ऑटोमेटिक सीसीटीवी कैमरे
रिपोर्ट उपेंद्र उपाध्याय
*वाराणसी/-सेवापुरी विकास खण्ड अंतर्गत ठटरा गांव स्थित ग्राम पंचायत द्वारा गली और मोहल्ले में सुरक्षा को लेकर गांव में सीसी कैमरे लगे सोलर पैनल से चलने वाले ऑटोमेटिक सीसी कैमरे ग्राम प्रधान सुनील कुमार बिंद में बताया कि ग्राम पंचायत के गली और मोहल्ले के आधा दर्जन पॉइंट पर सोलर पैनल से चलने वाला ऑटोमेटिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।ग्राम पंचायत में आने और जाने वाले एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाएगी।ग्राम पंचायत की सुरक्षा को देखते हुए यह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए उन्होंने बताया कि बिंद बस्ती के राज बिहारी बिंद ऋषि कुमार सिंह पखंडी राम बिंद ठटरा तमाचावाद मार्ग के समीप मदनलाल गुप्ता कछवा रोड बाजार विश्वास केसरी एवं कछवा रोग दक्षिण मार्ग सहित आधा दर्जन पॉइंट पर आधा दर्जन कैमरे लगाए गए हैं।ग्राम प्रधान ने बताया कि सभी पॉइंट पर लगे कमरों की कमांड एवं निगरानी ग्राम प्रधान करेंगे।*