प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यूपी भारत का ग्रोथ इंजन की थीम पर तीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ

वाई0पी0 सिंह अध्यक्ष यूपी सिडको द्वारा जनेश्वर मिश्र प्रांगण में तीन दिवसीय मेले का फीता काटकर किया शुभारंभ
अध्यक्ष ने जनेश्वर मिश्र प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅल का निरीक्षण कर लाभार्थियों को किया सम्मानित
रिपोर्ट वैभव पचौरी
एटा। प्रदेश सरकार के “सेवा सुरक्षा व सुशासन“ की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर त्रिदिवसीय उत्सब का जनपद स्तर जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र प्रांगण में श्री वाई0पी0 सिंह अध्यक्ष यूपी सिडको द्वारा अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, एमएलसी आशीष कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों आदि की उपस्थिति में फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मा0 अध्यक्ष यूपी सिडको ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ करने उपरान्त विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गए स्टाॅल, प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी, साथ ही स्टाॅल पर लाभार्थियों को चाबी, किट, प्रमाण पत्र भी वितरित किए। वाई0पी0 सिंह अध्यक्ष यूपी सिडको ने जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र सभागार में आयोजित अन्नदाता किसान गोष्ठी एवं जनपद के प्रगतिशील किसानों के संवाद कार्यक्रम का मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने अध्यक्ष, विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड, विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अध्यक्ष एवं विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के समक्ष महाकुंभ 2025 के भव्य एवं सफल आयोजन, केन्द्र सरकार के 10 वर्ष, प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने की अवधि में विकास कार्याें पर आधारित लघु फिल्म का एलईडी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त सभी जनपदों में मेले का आयोजन कराया गया है, यह काफी सराहनीय कार्य है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जनजन के लिए अनेकों प्रकार की योजनाएं लेकर आ रहे हैं। जिले में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। जनेश्वर मिश्र सभागार में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान प्रत्येक स्टाॅल पर अच्छी प्रजेंटेशन दी जा रही है, निश्चित रूप से इस मेले में आने वाले लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचेंगी। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि तीन दिवसीय मेले में अवश्य प्रतिभाग करें और केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लें।सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है। अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को भी यह सरकार योजना का लाभ दे रही है। प्रदेश सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्याें की गूंद देश ही नहीं वल्कि पूरे विश्व भर में है, महाकंुभ इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य लाभार्थीपकर योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश में आज शांति का माहौल है, जिले में मेडीकल काॅलेज के माध्यम से हजारों लोग प्रतिदिन इलाज करा रहे हैं। अध्यक्ष द्वारा जनेश्वर मिश्र सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, एनआरएलएम, डूडा, कृषि, आईसीडीएस, महिला कल्याण, प्रोबेशन, समाज कल्याण, श्रम विभाग, पंचायतीराज, खादी ग्रामोद्योग, पूर्ति विभाग से संबंधित लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, टैबलेट, स्मार्ट फोन, टूलकिट, स्वीकृति पत्र, डमी चैक आदि का वितरण किया गया। महाकुंभ के सफल आयोजन पर आधारित नाटक का भी मंचन किया गया। रामबाल भारती स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मेले के प्रथम दिवस जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, नगर निकाय क्षेत्रों से हजारों की संख्या में सामान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, एमएलसी आशीष कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, एसडीएम जलेसर सुश्री भावना विमल, एसडीएम अलीगंज विपिन कुमार, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार मौर्य, डिप्टी कलेक्टर विमल कुमार, डीडीओ प्रवीण कुमार राय, डीआईओएस इन्द्रजीत प्रजापति, बीएसए दिनेश कुमार,डीएसटीओ प्रदीप कुमार, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार, कृषि अधिकारी मनवीर सिंह, डीसी मनरेगा प्रभु दयाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से हजारों की संख्या में सामान्य नागरिक मौजूद रहे।
