उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ने किया “दृढ़ निश्चय-नयी उड़ान” मिशन का शुभारम्भ

कौशाम्बी
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कौशाम्बी क्षेत्र द्वारा स्थानीय होटल में “दृढ़ निश्चय-नयी उड़ान” मिशन तथा शाखाओं की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए गोष्टी का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश ग्रामीण के महाप्रबंधक मोहन कुमार सिंह रहे | उनके साथ विशिस्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कौशाम्बी) अभिषेक सिंह एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक अनिल कुमार भी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का सुभारम्भ महाप्रबंधक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया | बैंक के महाप्रंधक ने बैंक के महत्वकंशी मिशन “दृढ़ निश्चय-नयी उड़ान” के माध्यम से उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक को बैंक के सभी मानकों में भारत में नंबर 1 ग्रामीण बैंक बनाना है |
कौशाम्बी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने शाखा प्रबंधकों के साथ संवाद स्थापित करते हुए हो रहे वर्त्तमान फ्रॉड से बचने एवं शाखा की संरक्षा एवं सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिया तथा सभी बैंक कर्मियों को आश्वस्त किया की निर्भीक होकर कार्य करे कौशाम्बी पुलिस आपके साथ है | मंच सञ्चालन आशीष रॉय द्वारा किया गया | बैंक के विभिन्न मानकों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली शाखाओं को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया | कार्यक्रम में कौशाम्बी क्षेत्र के सभी शाखा प्रबन्धक एवं क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारी अभिषेक कुमार सिंह, दानिश कबीर सिद्दीकी, तेज करण पाटीदार, अनुराग सिंह, महर्षि देव आनंद, अमित सिंह, संतोष कुमार, कृष्णा नंदन, योगेन्द्र आदि में उपस्थित रहे |
