Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

आसरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

आसरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

26 अप्रैल को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह  का आयोजन यथावत ही होगा
प्रयागराज । वैश्विक ख्यातिलब्ध कीर्ति शेष जनकवि कैलाश गौतम जी की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह वर्ष 2010 से निरंतर हो रहा है और इस बार शनिवार 26 अप्रैल को होना है। परिवर्तन यह है की इस बार पहली बार दो दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें पहले दिन भोजपुरी नाइट है जो की एक रंगारंग गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तावित था

आसरा फाउंडेशन ने सदैव कला साहित्य-संस्कृति और सामाजिकता के महत्व को समझा प्रचारित प्रसारित किया और सब के सहयोग से करती रही है परंतु अभी पहलगाम में हुआ निंदनीय,क्रूर तथा दुखद आतंकी हमला कहीं ना कहीं हमें भीतर तक झकझोर रहा है और ऐसी स्थिति में कम से कम रंगारंग और गीत-संगीत का कार्यक्रम करना अवांछित एवं जन भावनाओं के प्रतिकूल लग रहा है पर जहां तक बात कवि सम्मेलन की है तो कविता की परंपरा परंपरागत रूप से पिछले 16 वर्षों से हो रही है और वह देश काल की चुनौतियां और हमारी संवेदनाओं को सशक्त एवं प्रभावी तरीक़े से अभिव्यक्त करने का माध्यम है।
*राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह  का आयोजन यथावत ही होगा* परंतु भोजपुरी नाइट्स को परिवर्तित करते हुए श्रृद्धांजलि सभा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है।  संस्था का भी मानना है और यहां समूह में आप सब की उपस्थिति सहमति निश्चित रूप से हमें सही मार्ग की ओर जाने को प्रशस्त करेगी।
संस्था,फाउंडेशन एवं हम सभी समस्त कला एवं सांस्कृतिक रूपों का समान रूप से आदर करते हैं परंतु भोजपुरी नाइट्स विशुद्ध रूप से इस बार मनोरं तुम एकजन संदर्भित मंशा से आयोजित थी इसलिए ऐसे शोक के वातावरण में पहलगाम में हुए आतंकी हमला में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 25 अप्रैल को शाम 6 बजे से श्रद्धांजलि सभा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।उक्त निर्णय संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ पीयूष दीक्षित के यहां आहुत बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में प्रदीप तिवारी, डॉ पीयूष दीक्षित, मंजीत कुशवाहा, राकेश जैन, आलोक मालवीय, संतोष तिवारी, आदर्श पराशर, अंकुर कुशवाहा, अभय मालवीय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *