Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता मुकुल देव के निधन पर भावुक सेलेब्स

बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता मुकुल देव के निधन पर भावुक सेलेब्स

राजपाल यादव बोले- ‘नहीं हो रहा यकीन’ मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने भी जताया दुख


प्रयागराज

फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव का बीती देर रात निधन हो गया है. एक्टर ने 54 की उम्र में अंतिम सांस ली. मुकुल कुछ समय से बीमार थे. वो अस्पताल में भर्ती थे. मगर 23 मई की देर रात उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर की मौत से फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी को दुख पहुंचा है.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव का बीती देर रात निधन हो गया है. एक्टर ने 54 की उम्र में अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा जगत में शोक की लहर है. एक्टर के परिवार को भी तगड़ा झटका लगा है.

अभिनेता मुकुल देव के निधन से एंटरटेनमेंट जगत में शोक है। अब फिल्म से लेकर एंटरटेनमेंट जगत के सितारे मुकुल को याद कर रहे हैं।
सलमान खान की ‘जय हो’, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ और शाहिद कपूर की ‘आर. राजकुमार’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है। वो 54 साल के थे। दिल्ली में अंतिम संस्कार होगा। हालांकि, उनके निधन की वजह अब तक सामने नहीं आई है। मुकुल देव ने टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर तय किया था। अभिनेता के अचानक निधन पर अब एटंरटेनमेंट जगत के कई सितारे उन्हें याद करते हुए दुख जता रहे हैं।

 

वाराणसी से रहने वाली मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने दुख जताते हुए कहा- मुकुल अब खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे. अपने माता-पिता की मौत के बाद मुकुल खुद को अलग-थलग कर रहे थे. वो घर से बाहर भी नहीं निकलते थे और किसी से भी नहीं मिलते थे.पिछले कुछ दिनों से मुकुल की तबीयत खराब चल रही थी और वो अस्पताल में भर्ती थे. वो एक अद्भुत व्यक्ति थे और हम सभी उन्हें याद करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *