डी एम प्रयागराज ने चलाई चाबुक, लापरवाह 16 लेख पालों को किया निलंबित
रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
प्रयागराज जिला अधिकारी संजय कुमार मादड़ ने बड़ी और कड़ी कार्यवाही करते हुए 16 लेख पालों को निलंबित कर भृष्ट अफसरों और कामचोर अधिकारीयों को सन्देश दिया. डीएम संजय कुमार मादड़ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत में लापरवाही करने वाले 16 लेखपालों को निलंबित कर दिया