इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 312 की मंडलाध्यक्ष प्रिया नारायण का अधिष्ठापन समारोह का आयोजन

प्रयागराज इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 312 “जसवंत विला” में डिस्ट्रिक्ट असेंबली” प्रदीप्ता “का आयोजन किया गया जिसमें डिस्ट्रिक्ट 312 के सभी 75 क्लब सम्मिलित हुए। यह दो दिवसीय कार्यक्रम था।
21st जून को होटल गोल्डन ट्री में “प्रदीक्षा” पी डी सी मीट एवं डिस्ट्रिक्ट कार्यकारिणी की बैठक के बाद शाम को “एन इवनिंग इन पेरिस “मनोरंजन कार्यक्रम की क्लब सदस्यों द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति की गई।
22nd जून को जसवंत विला मुंडेरा में इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 312 की मंडलाध्यक्ष प्रिया नारायण का अधिष्ठापन समारोह “प्रदीप्ता” का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती वेणु अग्रहरि ढींगरा थी।
निवर्तमान मंडलाध्यक्ष आशा अग्रवाल जी ने नवनिर्वाचित मंडलाध्यक्ष प्रिया नारायण को कॉलर एवं पिन लगाकर मंडलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा ।नवनिर्वाचित मंडलाध्यक्ष ने अपनी नई कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा की और सभी का परिचय दिया । मंडलाध्यक्ष प्रिया नारायण ने सभी को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में वर्ष 2025-26 के लिए अपने विजन की घोषणा की। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में विशेष रूप से यूथ डेवलपमेंट, एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन और हेल्थ, राइट ऑफ़ चाइल्ड, स्टेटस ऑफ़ वीमेन, एजिंग, फैमिली वेलफेयर, वॉटर एंड सैनिटाइजेशन एवं नारकोटिक एंड ड्रग्स पर विशेष रूप से कार्य करेंगी। बिजनेस मीटिंग के साथ ही इस अवसर पर सदस्यों के लिए तीन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें 1 ” सशक्त महिलाओं को स्वीकार करना” विषय पर लेख लिखना
2 सेल्फी प्वाइंट बनाना
3 इन्नोवेटिव ब्रांडिंग ऑफ इनर व्हील |
क्लब सदस्यों द्वारा सुंदर नृत्य ,छोटे-छोटे हास्य व्यंग आदि की प्रस्तुति भी की गई।
पूरा कार्यक्रम डिजिटल एवं म्यूजिकल इवेंट था। जिसका आयोजन इनर व्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों को पांच ट्राईसाईकिल ,पांच मोटराइज्ड बैटरी ट्राइसाइकिल्स, तीन व्हील चेयर्स, तीन सिलाई मशीन एवं एक प्रोजेक्टर दिया गया ।इस कार्यक्रम का सफल संचालन असेंबली कन्वीनर PAT किरण चावला, को कन्वीनर PDC रचना अग्रवाल,असेंबली चेयरमैन प्रीति अग्रवाल , को चेयरमैन तान्या धल एवं नूपुर कपूर, शालिनी अग्रवाल, दीप्ति गुप्ता के द्वारा किया गया। इनके अतिरिक्त इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडर मेंबर सुषमा कपूर जी , प्रीतिमा , मीना गुप्ता, रेनू, गीता चतुर्वेदी , आरती, सीमा गर्ग, सीमा सिंघल, प्रज्ञा कपूर, आराधना, नेहा , मंजुला, रंजना त्रिपाठी, वंदना, सारिका , किरण, सुमन आदि का विशेष योगदान रहा।
