हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव
नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पर दो , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर दो उपाध्यक्ष के पांच पदों पर चार ने दाखिल किया पर्चा

विधि संवाददाता प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी चुनाव में अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई।
मुख्य चुनाव अधिकारी आर के ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जारी संयुक्त विज्ञप्ति में बताया गया कि नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार व संतोष कुमार त्रिपाठी ने पर्चा दाखिल किया। अमित कुमार पहले वरिष्ठ उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
संतोष त्रिपाठी यंग लायर्स एसोसिएशन व इंडियन लायर्स एसोसिएशन व पं कन्हैयालाल मिश्र मेमोरियल समिति से जुड़े हैं। इनके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार द्विवेदी व श्रीमती ममता मौर्या, उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए अमित कुमार दूबे, अन्नपूर्णा सिंह चंदेल, अनिल कुमार मिश्र व रंजना, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर आशुतोष त्रिपाठी, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर उमेश कुमार, संयुक्त सचिव प्रेस पद पर योगेन्द्र कुमार पाण्डेय,अनुज कुमार सिंह व संतोष सिंह, संयुक्त सचिव महिला पद पर विंदू कुमारी व हया रिजवी , कोषाध्यक्ष पद पर संपन्न कुमार तथा गवर्निंग काउंसिल के 15पदो के लिए अजीत कुमार पाठक,आकाश शर्मा, मोहम्मद नसीम अहमद व संगीता श्रीवास्तव ने पर्चा दाखिल किया है।
सभी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों की भीड़ के साथ पर्चा दाखिल किया।
