नगीना के सांसद की सह पर करछना में हुए तांडव सिद्ध कर्ता है कि आजाद समाज पार्टी की विचारधारा क्या है:-विभव
रिपोर्ट विनीत सेठी
प्रयागराज जनपद प्रयागराज के करछना क्षेत्र आगजनी,शोरगुल से दहल गया इस विषय मे भा0ज0पा0 के निवर्तमान जिलाध्यक्ष बताते है कि मैं मूलतः करछना का ही रहने वाला हु बचपन हमारा करछना में बीता है लेकिन आज का करछना पहले जैसा नहीं है विगत दिनों दलित परिवार के ब्यक्ति को जिंदा जलाने का प्रकरण सामने आया था जिस पर भा0ज0पा0 की सरकार ने तुंरत एक्शन लेते हुए अपराधियों को जेल भेज दिया लेकिन 2 महीने बात आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंदशेखर आजाद आज पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सर्किट हाउस आये प्रशासन के बात चीत के
दौरान सिद्धांत विहीन पार्टी के अराजक कार्यकर्ताओ ने पुलिस की गाड़ियों को तोड़ा,पब्लिक बसों को तोड़ा यह गलत है मैं स्वयं अनुसूचित जाति से आता हूं सबसे पहले भा0ज0पा0 के लोग ही वहां पहुचे थे घटना करने वाले वर्तमान सांसद के जानने वाले थे और चंद्रशेखर आजाद के सम्बंध भी उस पार्टी से इससे तो लगता है कि फुट डालो शासन करो कि नीति पर आजाद समाज पार्टी और कांग्रेस पार्टी कार्य कर रही है ।मैं इस तरह की घटना की निंदा करता हूं सभ्य समाज इसको नही मानता मैं मुख्यमंत्री से अपील कर्ता हू की दंगाइयों, उपद्रवियों से सरकार सख़्ती से निपटे सरकारी नुकसान की भरपाई उन्ही से कराये ।।