*हुसैन के चाहने वालों को जियारत के लिए उठाया गया बड़े ताजिया का अलम*

प्रयागराज माहे मोहर्रम की 2 तारीख को बड़े ताजिया का अलम उठाया गया ईशा की नमाज के बाद फतिया हुई नगाड़ा बजाया गया या अली या हुसैन के साथ अलम उठ जाता है बड़े ताजिया से अलम उठकर जॉनसेन गंज चौराहा पहुंचता है बनारस से आए हुए शहनाई वादक ने मतिमी धुन बजाया सभी की आंखें नम हो गई वाराणसी से आए हुए ढोल ताशा पार्टी ने अपने करतब दिखाये एवंन उस बैंड पर नोहा पढ़ा गया जिसका रिहर्सल महीनो से हो रहा था जो माहौल को और भी गमगीन बना रहा था।अलम पर औरतें फूल माला चढ़कर मन्नते मांग रही थी बच्चों को बोशा कराया जा रहा था शहर उत्तरी के लोकप्रिय विधायक हर्षवर्धन बाजपेई भी अलम में शामिल हुए उन्होंने कहा हुसैन सबके हैं उनकी शहादत को सभी को अपने जीवन में उतरना चाहिए बच्चे ई रिक्शा से सवार होकर या अली या हुसैन का नारा बुलंद कर रहे थे हुसैन के चाहने वालों के हाथ में इस्लामी झंडे के साथ तिरंगा झंडा भी था जो देश की शान बढ़ा रहा थाअलम जॉनसेन गंज लीडर रोड खारी कुआं शाहगंज शाह नूर अलीगंज पत्थर गली नखासा कोना सेवई मंडी कोतवाली ठठेरी बाजार पुराना पान दरीबा होते हुए बड़े ताजिया पहुंचकर अलम के फूल को ठंडा किया गया बड़े ताजिया के अलम में फरहत खान चांद मियां जावेद खान वजीर खान सलामतुल्लाह पार्षद वसीम खान अकरम शगुन अफजल खान मोहम्मद आमिर जिया उबेद खान पार्षद खान महबूब डाबर गुड्डू भाई आरशी शदाब सोहेल शब्बर डॉक्टर जाहिद आसिफ सानू आलम जिब्रारान आदि हजारों लोग अलम में शामिल हुए शाहगंज थाना कोतवाली पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किए हुए थी सकुशल बड़े ताजिया का अलम को संपन्न कराया।
