वरिष्ठ चित्रकार विनय कुमार दुबे ने भेंट की राजा भैया को पेंटिंग
प्रतापगढ़ कुंडा नरेश रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया “के राज भवन में वरिष्ठ चित्रकार विनय कुमार दुबे के द्वारा बनाई गई राजा भैया कि पेंटिंग अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित प्रयागराज समाज के अध्यक्ष पं० बैद्य जी के साथ जाकर उन्हें भेंट किया गया.
पेंटिंग देखकर राजा भैया जी के चेहरे पर संतुष्टि के भाव देखकर राष्ट्रीय चित्रकार विनय कुमार दुबे को संतुष्टि प्राप्त हुई.साथ ही राजा भैया के उत्तम स्वास्थ्य की कामना तीर्थ पुरोहितों ने की.