मुंबई के कैबिनेट मंत्री नितेश निलम नारायण राणे से उजाला मीडिया नेटवर्क की बेबाक बातचीत
उजाला मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ आलोक मालवीय के सवाल नितेश राणे के जवाब
हिंदुत्ववादी नेता की छवि है कैबिनेट मंत्री नितेश निलम नारायण राणे की

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नितेश निलम नारायण राणे से कई विषयों पर बेबाक बातचीत हुई.
नितेश निलम नारायण राणे ने बेबाकी के साथ हर सवाल का जवाब दिया.
गरीबों से जबरदस्ती मराठी में बात करने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है
महजिद बंदर में जाकर उनको बोलो मराठी में बात करने के लिए । वहां पर उनका दादादागरी क्यों नहीं चल रही है
हिंदू राष्ट्र को बटाने का साज़िश रचा जा रहा है । हिंदू राष्ट्र को बटाने की कोशिश कर रहा है विपक्ष
पहलगाम में जिस तरीके से हिंदुओं को धर्म पूछकर मरा गया तब क्यों किसी ने आवाज नहीं उठाया
गजवा ये हिंद करके 2047 तक इस्लामिक राज्य बनाना है इसलिए ये हिंदुओं को बटाने की कोशिश की जा रही है। 90 फीसदी हिन्दू देश में रहते है ।
देश में मदरसों में उर्दू पढ़ाई जाती है। ऐसे कई मदरसे है जहां पाकिस्तान और आतंकवाद पल बढ़ रहे है। लव जिहाद, इस्लाम राष्ट्र बनाने की कोशिश हो रही है
हमारी सरकार है किसी को भी कानून व्यवस्था को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा । ये हिंदू की सरकार है। और हम लोगों के साथ है
ये वही मनसे नेता है जिन्होंने कुंभ मेला पर सवाल खड़ा किया । भाषा और जाती के नाम पर लोगों को बांटना चाहते है । इसलिए अगर एक रहेंगे तो साथ रहेंगे। इसलिए बांटना नहीं है जोड़ना है
बालासाहेब ठाकरे ने कभी सत्ता की लालच नहीं है उनकी राजनीति हिन्दू की राजनीत थी । और आज उनका वंशज हिंदुओं को वोट के लिए बाट रहा है। उद्धव ठाकरे की राजनीति मुस्लिमों की राजनीति बन चुकी है ।
जो कि बालासाहेब ठाकरे कभी नहीं करते थे
छत्रपति शिवाजी महाराज के 12
हमारी सरकार अपने इतिहास को बचाने के लिए काम कर रही है। जहां जहां गलत तरीके से मस्जिद, मदरसा , और हरा चादर बिछाया गया है उनके खिलाफ हमारी सरकार काम कर रही है उनको हटाया जा रहा है । गैरकानूनूनी तरीके से अगर ये मंदिरों के पास जगह को हड़पा जायेगा तो सरकार चुप नहीं रहेगी ।
छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदू स्वराज की स्थापना की है । मुस्लिम बनाम हिंदी की लड़ाई शिवाजी महाराज ने किया है और मुस्लिमों राज्यों के खिलाफ एक लड़ाई लड़ी लोगों के लिए देश की महिलाओं के लिए। ओर भारत एक हिन्दू राज्य रहेगा।
राज्य में इस्लामिक नाम को बदल कर दूसरे हिन्दू नाम रखे जा रहे है । पहले उसका नाम ईश्वरपुर ही था लेकिन उनको इस्लामाबाद कर दिया गया । राज्य के किसी भी जिले का नाम रामपुर ही होगा हिन्दू नाम ही होगा इस्लामिक नाम कभी भी नहीं स्वीकार्य किया जाएगा।
देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है । मेरा काम महाराष्ट्र का विकास करना मेरी जिम्मेदारी है और मेरे मंत्रालय के माध्यम से मैं आने वाली पीढ़ी को रोजगार दे सकू इसके लिए मैं काम कर रहा हू।
समुद्र के मार्ग से आने वाले समय में लोग यात्रा करेंगे। जल्दी ही समुद्री मार्ग पर काम पूरा हो जाएगा और कोंकण, सिंधुदुर्ग जैसे कई जिलों में लोग जा सकते है।
कृषि विभाग केरल कर्नाटक आंध्रप्रदेश ऐसे कई राज्य है जिसको कृषि राज्य का दर्जा मिला है। हमारे मछुआरों का इनकम बढ़े इसका प्रयास किया जा रहा है
रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। एडवरटाइजमेंट देने के लिए भी हमने आग्रह किया है ।
महाराष्ट्र के हाईवेज को लेकर नितिन गडकरी से हमारे विधायक ने उनसे मुलाकात की है । और हम जायजा ले रह है है आने वाले गणपति उत्सह में कोंकण के लोगों को जल्द ही सुविधा मिलेगी।
हमारे हिन्दू बहनों को फसाकर हमारी जनसंख्या को कम करने की कोशिश हो रही है । जिसके लिए महाराष्ट्र में भी ऐसा कानून लाने के लिए काम चल रहा है दिसंबर के मानसून सत्र में इस कानून को पास किया जाएगा। जिससे जिहादियों से हिंदू बहनों को बचाया जा सके।
जो बाबा हमारे देश की बेटियों को फसाने का काम कर रहे है उनके खिलाफ यूपी की सरकार योगी आदित्यनाथ कड़ा फैसला ले रहे हैं। और महाराष्ट्र की सरकार भी फैसला लेगी। रेड कार्ड के जरिए पैसों का लालच देकर उनको फंसाया जा रहा है ।
महाराष्ट्र में हिंदू की सरकार है उनके वजह से हम सरकार में है उनके साथ सरकार साथ में खड़ी है। जिसने भी हमारे हिन्दुओं भाई बहनों को गलत नजर से देखा तो उसको छोड़ा नहीं जाएगा। हिंदू राष्ट्र में हिन्दू बनकर रहना जरूरी है। जिस उद्धव ठाकरे के सांसद पाकिस्तान के झंडे लहरा रहे है उसको रोकने के लिए हमें साथ रहना पड़ेगा। मुंबई में हिंदू बनकर साथ में रहना है।
भिंडी बाजार में अगर वो मराठी नहीं बुलावा प रहे है तो मराठी बोलने के लिए हिन्दुओं को मजबूर नहीं किया जा सकता ।
