*राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन जयंती पर ग्रैंड फिनाले*
*”महाकुंभ 2025″और* *”ऑपरेशन सिन्दूर” की झलक से झूम उठे दर्शक*
——————-

प्रयाराज ।लाजपत शिशु बिहार, कल्याणी देवी में आयोजित नन्हे कलाकारों की चमक और संस्कृति की महक से सराबोर हुआ वातावरण*
—————–
आज अखिल भारतीय युवा खत्री समाज (दिल्ली) के संरक्षक श्री महेश कपूर जी ने भारत रत्न राजऋषि पुरुषोत्तम दास टंडन जयंती पखवाड़ा के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन लाजपत शिशु बिहार, कल्याणी देवी परिसर में बड़े ही सांस्कृतिक गरिमा और उल्लास के साथ संपन्न अपने मार्गदर्शन मे संपन्न कराया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे
माननीय श्री एम. सी. चतुर्वेदी,
महाधिवक्ता,उत्तर प्रदेश सरकार,
जिन्होंने अपने संबोधन में बच्चों की प्रतिभा को संस्कार और संस्कृति का भविष्य बताया।
कार्यक्रम की विशिष्ट शोभा बने:
श्री राम नारायण विश्वकर्मा,
संयुक्त सचिव, शिक्षा, प्रयागराज,
जिन्होंने कहा कि “बच्चों की ऊर्जा, देश के भविष्य की गारंटी है।”
संस्था के संरक्षक श्री महेश कपूर जी ने कहा की संस्था का उदेश्य इन नन्हे मुन्ने नौनिहालो के द्वारा राजर्षी पुरुषोत्तम दास टडंन जी के आदर्शो को जीवित रखना है,, जो हिंदी और संस्कृत भाषा के माध्यम से भारत को विश्व गुरू बनाने के राजर्षि पुरुषोत्तम दास जी के सपनो को एक दिन पूरा करेंगे!
संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आनंद जी टंडन ने बच्चों के अभिभावकों एवं शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन बच्चों के इस हुनर और प्रतिभा का श्रेय उनके माता और शिक्षकों को जाता है ।
डॉ. आशीष टंडन,
प्रयागराज के वरिष्ठ चिकिस्क,डॉ. अभिनव चड्ढा,चिकित्साअधिकारी तथा डॉ. जी. पी. दुबे,पूर्वचिकित्सा अधिकारी जिन्होंने बच्चों को सृजनशीलता का सम्मान देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्री बृजेश मेहरोत्रा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि”महाकुंभ 2025″ और “ऑपरेशन सिन्दूर” जैसे गंभीर विषयों को बच्चों ने मेहंदी, डांस, फैंसी ड्रेस और सुई-तागा बटन जैसी पारंपरिक विधाओं के माध्यम से बहुत ही कलात्मकता से प्रस्तुत किया ।
बृजेश बिट्टू सिड़ाना बोले कि गंगा भी मुस्कुराई और तालियाँ भी गूंज उठीं। बच्चों की प्रस्तुति में परंपरा की परछाईं भी थी और आज के भारत का आत्मविश्वास भी।
तत्पश्चात. *मुख्यआकर्षण:
*फैंसी ड्रेस में *भारत माता”,”शिव शक्ति”,”कुम्भ साधु”,”नारी योद्धा”* *जैसे रूपों ने* सभी का मन मोह लिया।मेहंदी में देशभक्ति के रंग और संस्कृति की छाया दिखाई दी। सुई धागा बटन की प्रतियोगिता में नन्हे हाथों ने अनुशासन और रचनात्मकता का अद्भुत परिचय दिया ।अखिल भारतीय युवा खत्री समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णा वहल , बृजेश मेहरोत्रा (कार्यक्रम प्रमुख ,उत्तर प्रदेश) ,बृजेश सिडाना (बिट्टू भइया )प्रदेश अध्यक्ष ,मोहन जी टंडन प्रमुख समाजसेवी,मुदित खत्री,उमेश चंद्र कक्कड़,अतुल मेहरोत्रा,आलोक खरे (प्रबंधक लाजपत शिशु विहार) श्रीमती नीता सेसाहू ,नीलम बहल ,श्रीमती निशा कौशल,श्रीमती मंजूषा सिंह ,श्रीमती मीना श्रीवास्तव,श्रीमती संतोष सेठ ,श्रीमती गीतासिडाना,श्रीमती अंकिता कोशल,श्रीमती शोभा दरबारी, रिजवाना तबस्सुम , श्रीमती अंकित चढ़्ढा, निगहत बेगम आदि मुख्य रूप से उपस्थितथे, कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज की तान्या चतुर्वेदी ने उत्साह पूर्वक और ऊर्जा से भरपूर अंदाज में किया, संस्कृत सृजन और संकल्प से जोड़ दिया,अपने अध्यक्षीय संबोधन में खत्री सभा प्रयाग के पूर्व अध्यक्ष श्री कुंवर जी टंडन ने अतिथियों शिक्षकों का आभार व्यक्त किया,
कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन बृजेश मेहरोत्रा कार्यक्रम प्रमुख द्वारा किया गया ।
