बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आये समाज सेवी

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
प्रयागराज.गंगा यमुना के लगातार बढ़ रहे जल स्तर से निचले इलाके के बशिंदे खासा परेशान हो रहे हैं. इन परेशान लोगों की परेशानियों को कम करने समाजसेवीयों ने कमर कसी है. लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचा कर उनके नैतिक जीवन के सामानों को उन तक पहुँचाया जा रहा है. अपनी परेशानियों में समाज सेवियों के द्वारा की जा रही मदद की लोगों ने सराहना की है.
समाज सेवियों में लखपान सुशील शुक्ल, मनीष यादव व अन्य कर्मचारियों और समाज सेवियों की पीड़ितों ने की विशेष प्रशंसा की.
