माइक्रो एयरक्राफ्ट के गिरने वाली घटना पर लगाई गई फोटो प्रदर्शिनी

प्रयागराज बीते इक्कीस जनवरी को प्रयागराज के के पी कॉलेज के पीछे तालाब में एक छोटा एयरक्राफ्ट तकनीकी खराबी के कारण इमर्जेंसी लैंडिंग हुई। इस घटना में कोई नुक्सान नहीं हुआ । दोनों पायलेटो ने अपनी सूझ बूझ से सही टाईमिंग में पैराशूट खोल दिया। जिससे विमान की गति रुक गई और वह जलकुंभी भरे तालाब में आ गिरा ।
दोनों पायलेटो ने आम जनता को देख हाथ के इशारे से लोगों से बाहर निकलने का इशारा किया। सैकड़ों की तादाद में लोग मजमा लगाए थे पर किसी की इस गंदे तालाब में कूदने की हिम्मत नहीं थी। मलाक राज के रहने वाले पंकज सोनकर ने सबसे पहले तालाब में छलांग लगाई। पंकज जलकुंभी को हटा कर जब विमान के पास पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुल रहा था । देखते ही देखते लाल साहब निषाद, आलोक यादव भी मौके पर पहुंच गए । जलकुंभी को बड़ी मशक्कत से हटाया तब जा के विमान का दरवाजा खुल पाया । दोनों पायलेटो ने इन तीनों बहादुरों को धन्यवाद दिया। पुलिस, NDRF की टीम भी पहुंची। आम जनता, एयरफोर्स के जवान, NDRF की टीम सब ने बड़ी मुश्किल से विमान को निकलने में मदद किया ।
इस पूरी घटना को प्रयागराज के कई समाचार पत्रों के फोटोग्राफरो ने अपने अपने कैमरे में कैद किया । इसकी फोटो प्रदर्शिनी शहर की जानीमानी संस्था कृति संस्थान द्वारा कमल किशोर कमल के नेतृत्व में मलाकराज के शिव पार्क में 26 जनवरी के अवसर पर लगाई। इस प्रदर्शिनी में लगभग 50 से अधिक चित्र प्रदर्शित हुए थे । इसमें कमल किशोर कमल , संजय कनौजिया, सत्यम श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा, गिरीश श्रीवास्तव के चित्र प्रदर्शित हुए।
इस प्रदर्शिनी को देखने मालकराज के अलावा दूर दूर से देखने वालों का जमावड़ा रहा। इस प्रदर्शि। को देखने वालों में महिलाएं भी अधिक आई थी । जिन्होंने विमान को गिरते देखा था , उनके अंदर चित्र देखने का कौतूहल था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार अजामिल जी थे।
अजामिल जी ने प्रदर्शिनी में लगे चित्रों की सराहना किया। उन्होंने कहा कि इस चित्र प्रदर्शिनी को आम जनता के बीच प्रदर्शित करके एक बड़ा काम किया गया है । उन्होंने कहा इतने दर्शक आप आर्ट गैलरी में नहीं बुला सकते थे। यहां तो लोग एक दूसरे से सुन कर दूर दूर से भागे आ रहे हैं । यही इस प्रदर्शिनी की सफलता है । कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवी हसन नकवी ने भी चित्रों को देख कर छायाकारों की प्रशंसा किया। उन्होंने कहा छायाकारों ने इस प्रदर्शिनी में लगभग हर एंगिल से तस्वीरें उतारी है। इन्हें देख कर लग रहा है जैसे पूरी घटना को अपनी आंखों के सामने घटता हुआ देख रहे हैं ।
इस प्रदर्शिनी को लगाने में मलाकराज गणेश पूजन समिति ने विशेष सहयोग किया । कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग आए थे । जिसमें आलोक मालवीय, गिरीश श्रीवास्तव, विकास चौहान, रिंकू, सत्यम श्रीवास्तव, संजय, शुभम, गोलू, सनी सोनकर की पूरी टीम ने बहुत सहयोग किया। बिमल किशोर, पूनम किशोर, कामिनी कौशल ने भी विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम में तीनों बहादुरों को स्मृति चिन्ह, अंगवत्रम और माला पहना कर सम्मानित गया।
