“वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज़ निभाना है”
2026 को संत जोसफ कॉलेज प्रयागराज के विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया

प्रयागराज विद्यालय की काउंसलर एवं मिडिल स्कूल कार्डिनेटर डॉ. अपर्णा रंजन ने विद्यालय के समस्त छात्रों को मतदान के महत्व को बताते हुए कहा कि – भारत एक लोकतांत्रिक देश है और प्रत्येक व्यक्ति का मतदान बहुमूल्य है , यही मतदान हमारे नेता को चुनकर देश का भविष्य तय करते है। इस जानकारी के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की भी सभी को बधाई दी।उसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य जी रेव० फादर वाल्टर डिसिल्वा ने मंच पर आकर सभी विद्यार्थियों के साथ साथ प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई तथा उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से मतदान लिस्ट में अपना नामांकन कराने की अपील की जो मतदान के योग्य है।इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानाचार्य , ऐडमिनिस्ट्रेटर ए० मगावन, सीनियर समन्वयक ज्योति दुबे तथा समस्त अध्यापकगण आदि उपस्थित थें।
