व्यापारियों ने दी पूर्व जिलाधिकारी की विदाई

प्रयाग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा प्रयागराज के पूर्व जिलाधिकारी श्री रवींद्र मांदङ जी को गाजियाबाद का जिलाधिकारी नियुक्त होने पर भाव पूण विदाई एवं अपनी शुभकामनाएं दी
प्रयाग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री राणा चावला जी ने कहा कि श्री मांदड़ जी प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े आयोजन को सकुशल संपन्न हुआ इसलिए मांदड़ जी का कार्यकाल ऐतिहासिक अक्षर में दर्ज हो गया
श्री मांदड़ जी सदैव व्यापारियों के साथ शहर की नीतियों एवं गतिविधियों को समन्वय बना कर किया।
इस अवसर पर प्रयाग व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री राणा चावला जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदर मध्यान जी श्याम केशवानी जी राम जी जायसवाल जी कोषाध्यक्ष श्री जतिंद्र सिंह जी जिलाध्यक्ष श्री अनिल कुमार दुबे जी रघुनाथ द्विवेदी मंत्री महमूद खान युवा महामंत्री शुभम केसरवानी मीडिया प्रभारी अकरम शगुन रहे।
