अग्रवाल महिला मण्डल द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

प्रयागराज— अग्रवाल समाज की शाखा महिला मण्डल द्वारा हरियाली तीज के पावन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होटल नवीन कॉन्टिनेंटल, निकट मानसरोवर में उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज की अनेक प्रतिष्ठित महिलाओं ने भाग लेकर तीज के पारंपरिक स्वरूप को सजीव कर दिया।
कार्यक्रम में समाज की सक्रिय सदस्य श्वेता पोद्दार को उनके सामाजिक योगदान के लिए ‘हरियाली सम्मान’ से सम्मानित किया गया। शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
‘कजरी’ गायन कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति में बबली, सविता, प्रियंका, सुची, गार्गी, सुधा, अमिता, मंजु गोयल, सोनी, नीता, राधा और पूनम ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं। इसके अतिरिक्त रंजना, पिंकी, अमिता, जया, किरण एवं निधि द्वारा प्रस्तुत नृत्य और एक लघु नाट्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोना अग्रवाल ने की। संचालन में महामंत्री सलोनी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्वेता पोद्दार, कोषाध्यक्ष सुनीता पोद्दार, सह-कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, संरक्षक अंजना अग्रवाल एवं महिला मण्डल की सदस्याएं — रूपाली, प्रिया, मोनिका, मालती अग्रवाल, पारुल अग्रवाल तथा उनकी टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा।
समाज के प्रमुख पदाधिकारियों में अध्यक्ष पियूष रंजन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, अनूप अग्रवाल, युवा मण्डल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, महामंत्री वैभव गोयल एवं कोषाध्यक्ष अंशु अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया और एक-दूसरे को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं। अंत में, महिला मण्डल की ओर से सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार प्रदान किए गए।
अध्यक्ष पियूष रंजन अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “इस प्रकार के आयोजनों से हमारी संस्कृति जीवित रहती है और समाज में आपसी समरसता और जुड़ाव बढ़ता है। महिला मण्डल की मेहनत प्रशंसनीय है।”
युवा मण्डल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा, “हरियाली तीज महिलाओं के उल्लास और उत्सव का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से युवा वर्ग भी अपनी परंपराओं से जुड़ता है।”
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि “महिला मण्डल ने न सिर्फ आयोजन को जीवंत बनाया बल्कि समाज को एक नई ऊर्जा भी प्रदान की। हम आगे भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करते रहेंगे।”
