इलाहाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन का वार्षिक आम बैठक एवं वार्षिक दिवस समारोह सम्पन्न

प्रयागराज। इलाहाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (AMA) का वार्षिक आम बैठक एवं वार्षिक दिवस समारोह शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को होटल अजय इंटरनेशनल, सिविल लाइंस, प्रयागराज में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एएमए अध्यक्ष श्री ओ.पी. गोयल ने की।
इस अवसर पर *भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज* के निदेशक **प्रो. मुकुल एस. सुताओने** मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिव **डॉ. नवनीत** ने किया।
सचिव **श्री रत्नेश दीक्षित** ने वार्षिक रिपोर्ट एवं वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की उपलब्धियों और एसोसिएशन की आर्थिक स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्षीय संबोधन में श्री गोयल ने एएमए की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्रो. सुताओने ने प्रबंधन, नेतृत्व और तकनीकी विकास के समन्वय पर प्रेरक विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश, श्री विभव वाजपेयी, श्री आलोक शाह, सीएमपी कॉलेज के सिस्टम एनालिस्ट श्री अशुतोष मिश्रा, संकाय सदस्य श्री मनीष यादव, एलडीसी के रजिस्ट्रार श्री राजन मणि त्रिपाठी, एलडीसी के डीन डॉ. रमेश, बीबीएस के रिसर्च डायरेक्टर प्रो. डी.के. द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद बंसल एवं उपाध्यक्ष श्री संजय पाठक सहित एएमए के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और अंत में उपस्थित अतिथियों के साथ सामूहिक मिलन एवं संवाद सत्र आयोजित किया गया।
