स्किन का ख्याल रखने को हुई विशेष कार्यशाला

प्रयागराज रोटरी इलाहाबाद के अध्ययक्ष राजीव रंजन अग्रवाल ने समय के चलते अपनी स्किन का कैसे ध्यान रखा जाये इसके लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन *डॉ शशांक रस्तोगी* के क्लिनिक मे करवाया। उनकी पत्नी *डॉ नलिनी रस्तोगी* -कॉस्मेटोलोजिस्ट जी ने उपास्थित सभी मेंबर्स को पिग्मेंटेशन, झुरिया,दाग , मस्सें, आदि और भी तरह तरह की स्किन से रिलेटेड बातें बताई। उन्होंने कहा हम सब को समय को देखते हुए अपनी स्किन टाइप के अनुसार सनस्क्रीन लगाना चाहिए ।सभी मेंबर्स को लकी ड्रा से फ्री ट्रीटमेंट ,जलपान एवं गिफ़्टस दिये।सचिव विभु अग्रवाल ने उपास्थित डॉक्टर्स और सभी मेंबर्स को धन्यवाद ज्ञापन दिया। सुनील जायसवाल , रवींद्र गुप्ता, देश दीपक आर्या,राकेश वर्मा,तनु अग्रवाल , नैनी, तुलसी, किरण , ममता ,वर्षा,शालिनी ,आलोशी मौजूद रही।
