अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल का किया गया स्वागत

प्रयागराज
एच के जायसवाल सभा एवं सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल की ओर से प्रसिद्द अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल का स्वागत किया गया ।जायसवाल सभा के मंत्री सुनील जायसवाल एवं सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने नैना को मोमेंटो एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया । लोकप्रिय गायिका एवं महामंत्री स्वाती निरखी ने नैना को महिला सशक्तिकरण का उदाहरण मानते हुए यहाँभी कहा कि बच्चों को अच्छी परवरिश देना भी अपने आप में बड़ी तपस्या है। क्षेत्रीय पार्षद पंकज जयसवाल ने कहा कि नैना की उपलब्धियां वास्तव में उनके माता पिता अश्विनी जायसवाल तथा भाग्यलक्ष्मी जयसवाल जी की हैं ।उन्होंने नैना एवं भाई अगस्त्य के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । नैना जायसवाल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीते हैं। उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया गया है, जिसमें कानपुर के होटल कैलिफोर्निया में आयोजित एक भव्य समारोह भी शामिल है। नैना ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40 से अधिक मेडल जीते हैं। नैना ने 10 साल की उम्र में 12वीं कक्षा पास की और 13 साल की उम्र में ग्रेजुएशन पूरा किया। नैना ने 22 साल की उम्र में आदिकवि नन्नय्या विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की । नैना एक प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर हैं और उन्होंने कई स्कूलों और संस्थानों में अपने अनुभव और ज्ञान को साझा किया है । उक्त स्वागत में अनिल जयसवाल सुशील जायसवाल सुशील जायसवाल अन्य व्यापारीगण समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया ।
