सपनों का घर आसानी से बनेगा, नहीं आएगी कोई परेशानी

रिपोर्ट. शिव जी मालवीय
प्रयागराज ऑटो सेल्स चौराहा सिविल लाइन्स के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के 1st फ्लोर पर ‘M/S Admire Developers’ नाम से real state के कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ।*
*कम्पनी के M D सुमित कुमार व आर. के. साहू ने बताया कि उनकी प्राथमिकता शहर में जमीनों के अंधाधुंध कीमतों के चलते आम आदमी को काफी दिक्कत होती है इसलिए हमलोगों ने शहर से 10 किलोमीटर के अंदर बेहद सस्ती दर पर plot व society बनाकर आम आदमी को राहत देने के लिए कार्यालय खोला।*
*वर्तमान में रीवा रोड कांटी, भगवतपुर, गौहनिया, पूरामुफ्ती व हनुमानगंज में तीव्र गति से काम चल रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि त्योहारों के पवित्र अवसर पर कम्पनी ने 15 नवंबर तक festival offer रखा है।*
*इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा पंकज मिश्रा, अंकित गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, संजीव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।*
