राजरूपपुर में दिखा रफ़्तार का कहर, एक की मौत पांच घायल
दीपावली की खुशियां मातम में बदली
रइशजादे ने जैगुआर गाड़ी से लोगों को कुचला


रिपोर्ट.. कुलदीप शुक्ला
प्रयागराज. रईशजादे की रइशी ने लोगों की जिंदगी ख़राब कर दी परिवार के एक की दर्दनाक मौत हो गई. राजरूप पुर में कामधेनु मिठाई की दूकान वाले ने करोणों की जैगुआर कार खरीदी उस कार को इतनी स्पीड में चलाया की उसके संभालते कार नहीं सम्भली और लोगों को राउंदती चली गई. दिवाली के लिए सड़कों पर लोग ख़रीदारी कर रहे थे इसी दौरान हादसा घट गया. सात लोगों के बीच में तीन लोगों की मृत्यु होने की पुष्टी हुई है.बाकी की हालत नाजुक बताई जा रही है.मौके पर भारी मात्रा में पुलिस मौजूद है. घटना के बाद से पब्लिक का आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है.
