स्वर्गीय विजय अरोरा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित


प्रयागराज
व्यापारियों और शहरियों में अत्यंत प्रिय स्वर्गीय विजय अरोरा (पूर्व अध्यक्ष – प्रयाग व्यापार मंडल एवं पूर्व पार्षद – नगर निगम प्रयागराज) की प्रथम पुण्यतिथि/बरसी के अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा, खुल्दाबाद, प्रयागराज में श्रद्धांजलि सभा एवं लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर के गणमान्य जनप्रतिनिधिगण —
सांसद उज्ज्वल रमन सिंह,
कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी”,पूर्व सांसद रीता बहुगुणा,पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल,
विधायक दीपक पटेल ,
विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी ,
महापौर गणेश केसरवानी ,
पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, आग्रहरी समाज के अध्यक्ष विदुप अग्रहरि,विभिन्न पार्षदगण, समस्त व्यापारी नेता तथा अन्य सम्मानित अतिथिगण ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करी।
स्व0विजय अरोड़ा के परिवार में प्रमोद अरोरा मोदी (भाई), अनूप अरोड़ा पिंटू (भाई),पार्षद साहिल अरोरा पार्षद (पुत्र),आयुष अरोरा (पुत्र) ने मिल कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्व0विजय अरोरा एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने अपने 40 वर्षों के समर्पण से समाज और व्यापार मंडल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनका जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वह एक बड़े वृक्ष थे जिन्होंने व्यापारियों और प्रशासन के बीच एक मजबूत सेतु का काम किया।
उनका मान-सम्मान न केवल प्रयागराज में बल्कि पूरे राष्ट्र में था। वह एक बड़े व्यापारी नेता थे और प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा उनका बहुत आदर किया जाता था। विजय अरोरा ने अपने जीवनकाल में कई बड़े और सफल कार्यक्रम आयोजित किए, जिनसे प्रयागराज के व्यापारी वर्ग को शासन के साथ जुड़ने और सहयोग करने का अवसर मिला।
इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष राणा चावला, सुहैल अहमद ,राणा नय्यर,अम्बरीष खुराना,अखिलेश सिंह ,धनंजय सिंह , सरदार हरजिंदर सिंह,सरदार इंदरप्रीत सिंह, इंदर मध्यान,अन्नू दुबे, सूरज सोनकर , गुरुचरण अरोड़ा चन्नी, अशोकी अरोड़ा , पल्लवी अरोड़ा ,हिना खान, जय मिश्रा,लता उपाध्याय , महमूद अहमद ख़ान ,शिवम् जयसवाल ,सत्य प्रकाश मिश्रा , विजय लक्ष्मी जायसवाल , यथार्थ चावला, रोहित अरोरा,मनीष ,मो अकरम, उपस्थित रहे । गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, व्यापारी नेता और अन्य सम्मानित अतिथिगणों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय विजय अरोरा की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया गया.
