विकलांग सेवा भारती जबलपुर की शानदार जीत — अब खेलेगी राष्ट्रीय स्तर पर क्विजलेट

उजाला लाइव (उमा शंकर मिश्रा)
जबलपुर। सेवा में एक्शन बेंगलुरु और स्पेशल ओलंपिक भारत मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय क्विजलेट प्रतियोगिता में विकलांग सेवा भारती जबलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस जीत के साथ टीम ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों — इंदौर, गुना, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर — से कुल 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मानसिक मंद छात्र-छात्राओं ने आत्मविश्वास और उत्साह से भरपूर प्रदर्शन किया, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो वे किसी टीवी शो में लाइव हिस्सा ले रहे हों।
स्पेशल ओलंपिक भारत (मप्र) की उपाध्यक्ष रुमा बनर्जी ने कहा कि “ज्ञान मंच के माध्यम से इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और उनके बौद्धिक स्तर को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।” उन्होंने बताया कि जहाँ पहले 200 बच्चे इस पहल से जुड़े थे, वहीं अब 20,000 से अधिक बच्चे विभिन्न 15 राज्यों में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक, सांसद आशीष दुबे, पूर्व सांसद जयश्री बनर्जी, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, स्पेशल ओलंपिक भारत मप्र के एरिया डायरेक्टर दीपांकर बनर्जी, खेल निदेशक एतिशामुद्दीन, प्रोग्राम मैनेजर अक्षय कुमार, एलिक डिसूजा और सचिव मिताली बनर्जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
क्विज मास्टर हिमाद्री बनर्जी ने रोचक और सहज तरीके से प्रश्न पूछकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन वर्षा सरावगी ने किया तथा आभार प्रदर्शन रूबी बनर्जी ने किया। इस प्रतियोगिता ने एक बार फिर सिद्ध किया कि विशेष बच्चों में भी अपार क्षमता और असीम संभावनाएँ छिपी हैं।
