Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

सिहोरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की “कलेवा पार्टी” — सिंहोरा के सिंघाड़े संग दीपावली मिलन समारोह

सिहोरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की “कलेवा पार्टी” — सिंहोरा के सिंघाड़े संग दीपावली मिलन समारोह

 

सिहोरा, जबलपुर ग्रामीण — सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं कलेवा पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 11:00 बजे, मझगवां, सिहोरा में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने दीपावली की शुभकामनाएँ एक-दूसरे को दीं और संगठन की मजबूती के संकल्प के साथ उत्सव मनाया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा —
*“कलेवा साथ बांधकर लायें, तुम भी खाओ हम भी खाएं; सिहोरा के सिंघाड़ा चख कर खाएं।”*

इस अनोखी “कलेवा पार्टी” में कार्यकर्ताओं ने सिहोरा की पहचान बन चुके स्वादिष्ट सिंघाड़ों का आनंद लिया और पारंपरिक मिलन के माहौल में संगठन की एकजुटता को मजबूत करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की विशेष उपस्थिति रही —

संजय यादव, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी जबलपुर ग्रामीण

रजनीश सिंह, विधायक एवं संगठन प्रभारी, जबलपुर ग्रामीण

देवी सिंह चौहान, विधानसभा प्रभारी, सिहोरा विधानसभा

इसके साथ ही अन्य वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
बिहारी पटेल (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा),
भवानी साहू (अध्यक्ष, कुंडम ब्लॉक कांग्रेस),
राजेश तिवारी (वरिष्ठ कांग्रेस नेता),
रूपेंद्र पटेल (पूर्व अध्यक्ष),
नित्यरंजन खंपरिया (पूर्व विधायक),
प्रकाश कुररिया, संदीप व्यवहार, पवन सोनी, जमुना मरावी, विपिन राय, मनीष सोनी, राजा पटेल, एवं राजकुमार पटेल, श्री मति मंजू मिश्रा शामिल रहे।

समारोह का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी, जबलपुर ग्रामीण द्वारा किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दीपावली के इस अवसर को संगठन की एकता और शक्ति के उत्सव के रूप में मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *