गोपाष्टमी से पहले महापौर गणेश केसरवानी ने किया गौशाला का निरीक्षण
गौ माता की सेवा हमारा प्रथम कर्तव्य, महापौर गणेश केसरवानी

प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी ने नगर निगम द्वारा मुंडेरा के विष्णापुरी में बने गौशाला का निरीक्षण किया, और गौ माता की सेवा में कोई कमी न आने देने के निर्देश दिए । उन्होंने अधिकारियों को गौशाला की साफ-सफाई, पशुओं के लिए पर्याप्त चारा और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महापौर का यह प्रयास गौ माता की सेवा और उनके कल्याण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है, निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि गौशाला में पशुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशाला में पशुओं के लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। महापौर ने कहा कि गौ माता की सेवा करना हमारा पुनीत कर्तव्य है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए । महापौर ने यह भी कहा गोपाष्टमी से पहले नगर निगम द्वारा सभी गौशाला सुरक्षित व सुव्यवस्थित हो जाए जिससे कोई भी परेशानी न हो ।
निरीक्षण के दौरान प्रेम नारायण केसरवानी, दिग्विजय सिंह पार्षद गण श्रीमती कामिनी अनिल कुशवाहा, दीपिका पटेल, शिव भारतीय, सुनीता अमरजीत सिंह, आशीष द्विवेदी, मुख्य अभियंता विद्युत संजय कटियार, पशुधन अधिकारी विजय अमृत राज, अधिशासी अभियंता सिविल अनिल मौर्य, सहायक अभियंता सिविल डंबर सिंह, अवर अभियंता सिविल अमित, हिमालय सोनकर आदि उपस्थित रहे।
