Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

बौद्धिक रूप से विशेष छात्र-छात्राओं ने दिखाया जौहर, क्वीजेबल्ड में जबलपुर का दबदबा

बौद्धिक रूप से विशेष छात्र-छात्राओं ने दिखाया जौहर, क्वीजेबल्ड में जबलपुर का दबदबा

 

जबलपुर। सेवा इन एक्शन बेंगलुरु और स्पेशल ओलंपिक भारत, मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय क्विज कार्यक्रम “क्वीजेबल्ड” का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, गुना और जबलपुर जिलों से कुल 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रायोजक एलटीआई माइन ट्री रहे।

क्वीजेबल्ड का उद्देश्य मानसिक रूप से मंद छात्रों की बौद्धिक क्षमताओं को मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता में जबलपुर के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया। जूनियर श्रेणी में आशा आर्मी स्कूल, जबलपुर के अथर्व प्रताप सिंह और श्रेयश सिंह की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, विकलांग सेवा भारती चेतना, जबलपुर की मूक-बधिर छात्रा आकाशी रजक और कनिष्क साहू की टीम विजेता रही।

विजेता टीमों को प्रोत्साहन स्वरूप ₹10,000 नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। बच्चों की सफलता पर संस्था से जुड़े सभी अधिकारी एवं अतिथियों ने शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सेवा इन एक्शन की उपाध्यक्ष रूमा बनर्जी, स्पेशल ओलंपिक मध्य प्रदेश के एरिया डायरेक्टर दीपांकर बैनर्जी, विकलांग सेवा भारती की सचिव मिताली बैनर्जी, सचिन प्रजापति और राकेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों की ऊर्जा और उत्साह देखते ही बनता था। आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से न केवल विशेष जरूरतों वाले बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा और प्रतियोगिता से जोड़ने में भी मदद मिलती है। जबलपुर की इस शानदार उपलब्धि ने जिले का नाम पूरे राज्य में रोशन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *