Thursday, November 13Ujala LIve News
Shadow

बच्चों का पसंदीदा हांथी पार्क हुआ अव्यवस्था का शिखर,पीडीए के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

Ujala Live

बच्चों का पसंदीदा हांथी पार्क हुआ अव्यवस्था का शिखर,पीडीए के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

प्रयागराज बच्चों का प्यारा हांथी पार्क जिसे सुमित्रानंदन पंत उद्यान के नाम से भी जाना जाता है ये पार्क हमेशा से बच्चों को प्रिय रहा है आज कल अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है.पार्क में गंदगी का अम्बार है. कई बार की शिकायत के बाद रखरखाव करने वाले प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैँ. जिससे अभिभावकों और पार्क में आने वाले लोगों में आक्रोश है. पार्क में टिकट लेकर लोग अंदर जाते है और मुँह बना कर वापस आ जाते हैँ.

हांथी पार्क में प्रयागराज के प्रतिष्ठित विद्यालय के छोटे बच्चों का पिकनीक का दिन था जिस खुशी से बच्चे हांथी पार्क गए थे उससे ज्यादा निराशा उन्हें वहां पहुंच के हुईl
गंदगी ने पार्क को अपने चादर में ढक रखा था पूरे पार्क में जगह जगह चिप्स, कुरकुरे और कोल्ड्रिंक की बोतलों के ढेर नजर जाए बैठने की जगह पर मिटटी और धूल भरी थी झील और नौकाविहार में गंदगी भरी थी काई ओर पेड़ो के पत्तों के ढेर नजर आए पानी में भी मच्छर और बदबू भरे थे कर्मचारियों से शिकायत पर पता चला सफाई कर्मी आ नहीं रहे है उनकी शिकायत बड़े अधिकारियों तक लिखित हो चुकी है लेकिन बड़े अधिकारी नाजाने किस जरूरी काम में व्यस्त है कि शहर के बीचोबीच बने बच्चों के पार्क की सुध भी ले सके टिकट काउंटर बराबर खुलते है कमाई भी बराबर हो रहे है लेकिन सफाई की जिम्मेदारी किसकी है ये किसी को नहीं पता विकास प्राधिकरण, ओर नगर निगम के अधिकारीयो की नींद कब खुलेगी जब खूबसूरत पार्क को बच्चों के साथ बड़ों के घूमने लायक बना सकेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का भारत बनाने को विद्यालय के बच्चों ने फैले कूड़े को साफ करके अपनी पिकनिक पूरी की.कूड़ेदान में कूड़े डाले फलों के छिलके और चिप्स के पैकेट तक उठाकर डाले.जितने झूले एवं दुकानें है उनके मालिको ने अपने दुकानों के पास खुद सफाई की उनका भी कहना है कि यहां महीनों से कोई सफाई कर्मचारी नहीं आते लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती प्रयागराज के जिलाधिकारी, पीडीए के अधिकारी एव प्रयागराज के नगरप्रमुख से शिक्षकों ने निवेदन किया की कम से कम छोटे बच्चों के इस खूबसूरत पार्क पर नजर डाले ताकी इसकी देखभाल करने वाले सुनिश्चित किए जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें