Thursday, November 13Ujala LIve News
Shadow

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वाराणसी ने बाजी मारी,172 अंकों के ओवरऑल चैंपियनशिप सहित शीर्ष स्थान पर

Ujala Live

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वाराणसी ने बाजी मारी,172 अंकों के ओवरऑल चैंपियनशिप सहित शीर्ष स्थान पर

प्रयागराज। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में सोमवार को 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पांचवे और अंतिम दिन प्रतियोगिता का समापन हो गया
मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी का का स्वागत बुके भेंट कर संयुक्त शिक्षा निदेशक आर एन विश्वकर्मा ने किया वहीं जिला विद्यालय पीएन सिंह ने प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।
समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने विजेता खिलाड़ियों व विजेता मंडल को पुरस्कृत किया इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में बोर्ड सचिव भगवती सिंह मौजूद रहे ।
पुरस्कार वितरण से पूर्व मुख्य अतिथि गणेश केसरवानी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले 5 दिनों से इस खेल प्रतियोगिता में जिन लोगों ने आयोजन में हिस्सा लिया और जिन्होंने खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया सभी प्रशंसा और बधाई के पात्र हैं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वर्ल्ड कप महिला क्रिकेट में भारतीय टीम की जीत पर बखान करते हुए उन्होंने कहा की बेटियों ने पूरे देश का नाम रोशन किया है और इस परदेसी प्रतियोगिता के एथलीट भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करें तो बेहद खुशी होगी
वहीं विशिष्ट अतिथि भगवती सिंह ने कहा कि स्कूल गेम्स फेडरेशन में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए नगद पुरस्कार राशि प्रदान करना शुरू कर दिया है और साथ ही व्यायाम शिक्षकों को राज्य पुरस्कार की श्रेणी में लाने का काम भी किया है उन्होंने बताया कि पहली बार वॉलीबॉल का अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कूल प्रतियोगिता होने जा रही है जिसमें उत्तर प्रदेश के 6 खिलाड़ी प्रतिभा करेंगे अपने उद्बोधन में शारीरिक शिक्षकों को प्रेरित करते हुए उनका कहना था की अपने जीवन में कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने मेजर गेम में तैयार करने का काम शारीरिक शिक्षकों को करना चाहिए
मुख्य अतिथि के समक्ष 400 मीटर अंडर-19 बालिका वर्ग की दौड़ मैं क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर खुशी कुमारी अयोध्या पायल शर्मा अलीगढ़, छवि गोलियां मेरठ रही ।समारोह के दौरान शहर जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार गिरी, जितेंद्र प्रताप सिंह और विजय सिंह यादव प्रधानाचार्य नीलम मिश्रा संदीप सिंह राठौड़ वरिष्ठ शिक्षक जय प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे समारोह का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया
पांचवें दिन चैंपियनशिप का परिणाम इस प्रकार से रहा।
ओवरऑल चैंपियनशिप वाराणसी 172 अंक
बालक वर्ग अंडर-19
वाराणसी 48 मेरठ 46 प्रयागराज 31
बालक वर्ग अंदर 17
गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ 35 वाराणसी 30 आगरा 23
बालक वर्ग अंदर 14 गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ 25 प्रयागराज 21 मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सफाई 16
बालिका वर्ग अंडर-19
वाराणसी 42 मेरठ 22 सहारनपुर 21
अंडर 17 बालिका
वाराणसी 48 अयोध्या 26 मेरठ 23
अंडर 14 बालिका मेरठ 30 मुरादाबाद 14 गोरखपुर 12

व्यक्तिगत चैंपियनशिप
बालक अंडर 14- अरशद खान लंबी कूद, गोला फेक,100 मीटर दौड़ सभी में प्रथम, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ।

बालक अंडर 17
मोहम्मद समीर खान 800 मी प्रथम 1500 मी प्रथम 400 मी द्वितीय गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ।

अंडर-19 बालक
राम अनुज लंबी कूद प्रथम 100 मीटर दौड़ प्रथम 4 * 100 मीटर रिले प्रथम वाराणसी

अंडर 14 बालिका अनन्या 400 मी प्रथम 100 मी प्रथम लंबी कूद प्रथम मेरठ
अंडर 17 बालिका
खुशी पटेल त्रिकूट प्रथम 100 मीटर हर्डल प्रथम वाराणसी काजल कुमारी लंबी कूद प्रथम 100 मी प्रथम वाराणसी संयुक्त रूप से।
अंडर-19 बालिका
मनीषा राय 1500 मी प्रथम
4 किलोमीटर क्रॉस कंट्री प्रथम 800 मीटर दौड़ द्वितीय 3000 मीटर दौड़ द्वितीय, वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें