Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

आलोक स्मृति रंगोत्सव का शुभारंभ,नाटक दूल्हा भाई ने खूब हँसाया वरिष्ठ सांस्कृतिक कर्मी आलोक रस्तोगी को दी गई श्रद्धांजलि

 आलोक स्मृति रंगोत्सव का शुभारंभ,नाटक दूल्हा भाई ने खूब हँसाया

वरिष्ठ सांस्कृतिक कर्मी आलोक रस्तोगी को दी गई श्रद्धांजलि

 

प्रयागराज. विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान का दो दिवसीय रंग उत्सव बुधवार को आरंभ हुआ। प्रथम दिवस हास्य नाटक दूल्हा भाई का मंचन श्री अजय मुखर्जी के निर्देशन में हुआ, जिसने दर्शकों को खूब गुदगुदाया और हँसाया। दो दिवसीय रंगोत्सव कार्यक्रम रवींद्रालय प्रेक्षागृह गोल्डेन जुबिली स्कूल परिसर, जार्ज टाउन, प्रयागराज में आयोजित है।
आरम्भ में संस्था के संस्थापक सचिव आलोक रस्तोगी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमे अतिथि गण श्रीमती कल्पना सहाय, श्री अनिल रंजन भौमिक तथा श्री शैलेश श्रीवास्तव के अतिरिक्त संस्था के अध्यक्ष श्री अभिलाष नारायण एवं सचिव श्री अजय मुखर्जी ने आलोक जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।
हास्य नाटक दूल्हा भाई स्वयं में ही हास्य उत्पन्न करता है जब एक के बाद एक होने वाली घटनाएं एक ओर मंच पर ऊहापोह की स्थिति पैदा करती हैं, वहीं दर्शकों को गुदगुदाती हैं और ठहाके लगाने पर मजबूर कर देती हैं। पति और पत्नी अपने – अपने जानने वालों को बेटी की शादी के लिए उसे देखने को बुलाते हैं और दोनों परिवार एक ही समय पर आ धमकते हैं। अब तरह – तरह के बहाने और गड़बड़ी को ढंकने तोपने के कोशिशें स्वतः ही हास्य उत्पन्न करती हैं। दोनों लड़के भरपूर कोशिश करते हैं लड़की को रिझाने की, और इस क्रम में वो एक से बढ़ कर एक मूर्खताएं करते जाते हैं। विभिन्न परिस्थितियों से गुज़रते हुए नाटक एक सुखद अन्त की ओर बढ़ता है, जहाँ दूल्हा बनता है कोई और ही। नाटक में स्वप्न दृश्य अत्यंत प्रभावी रहे तथा नाटक ने दर्शक दीर्घ को खूब आनंदित किया।
दूल्हा भाई में मंच पर भाग लेने वाले कलाकार रहे – अभिलाष नारायण, निवेदिता दास गुप्ता, आशू, तुषार सौरभ, मधुरिमा बोस, प्रतीक कु. सिंह, गजेन्द्र यादव, शुभम श्रीवास्तव व अनुज कुमार।
मंच परे – प्रकाश – सुजॉय घोषाल, संगीत संचालन – दिव्यांश राज गुप्ता, महोत्सव प्रबंधन – अक्षत अग्रवाल, शुभम वर्मा एवं परिकल्पना व निर्देशन – अजय मुखर्जी का रहा ।

कल, यानी गुरुवार को नृत्य नाटिका “कृष्णामृत” का मंचन सायोनी भट्टाचार्या के निर्देशन में नृत्यम, प्रयागराज संस्था के कलाकारों द्वारा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *