जबलपुर में सूर्या हाफ मैराथन-2025 की घोषणा — ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीरों को समर्पित फिटनेस का महाकुंभ

जबलपुर, संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित होने वाली सूर्या हाफ मैराथन-2025 के तीसरे संस्करण की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी के संबंध में मुख्यालय मध्य भारत एरिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मेजर जनरल संजय गौतम, चीफ ऑफ स्टाफ, मध्य भारत एरिया ने की। इस अवसर पर एडिशनल एस.पी. आयुष गुप्ता भी उपस्थित रहे।
मेजर जनरल गौतम ने बताया कि सूर्या हाफ मैराथन जबलपुर की पृष्ठभूमि में आयोजित होने वाली सभी खेल गतिविधियों में सबसे बड़ा आयोजन है। यह प्रधानमंत्री फिट इंडिया मूवमेंट एवं राष्ट्रीय मैराथन कैलेंडर में पंजीकृत है और प्रतिवर्ष नवंबर के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाती है।
इस वर्ष यह मैराथन 16 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। दौड़ जबलपुर कैंट के कोबरा ग्राउंड (फिटनेस प्लैनेट), रिज रोड से प्रारंभ होकर वहीं समाप्त होगी। सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
इस वर्ष का आयोजन भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” में वीरता से लड़ने वाले जांबाज़ सैनिकों को समर्पित किया गया है। कार्यक्रम की थीम है —
*अपने उत्साह को प्रज्वलित करें और उनकी वीरता को सम्मान दें*
मैराथन का उद्देश्य सभी वर्गों के नागरिकों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ‘फिट इंडिया’ अभियान को गति देना है।
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ — जनरल उपेंद्र द्विवेदी (थल सेनाध्यक्ष), मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता (जीओसी-इन-सी सेंट्रल कमान), लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. शेखावत (जीओसी मध्य भारत एरिया) तथा डॉ. सुनीता गोदारा (एशियाई मैराथन चैंपियन) — अपने संदेशों के माध्यम से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगी और लोगों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित करेंगी।
दौड़ की श्रेणियाँ और पुरस्कार
सूर्या हाफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में दौड़ें आयोजित होंगी —
हाफ मैराथन: 21.097 कि.मी.
10 कि.मी., 5 कि.मी., और 3 कि.मी. दौड़
इनमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग और दिव्यांगजन सभी भाग लेंगे। हर आयु वर्ग के प्रथम तीन स्थानों के लिए कुल ₹15 लाख तक के पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।
21 कि.मी. (ओपन कैटेगरी): प्रथम पुरस्कार ₹1,00,000
10 कि.मी.: प्रथम पुरस्कार ₹50,000
5 कि.मी.: प्रथम पुरस्कार ₹20,000
महिला और पुरुष दोनों वर्गों में समान पुरस्कार राशि दी जाएगी।
पर्यावरण संरक्षण के संदेश को बढ़ावा देने हेतु विजेताओं को ई-स्कूटी भी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।
बिब एक्सपो और आयोजन की तैयारी
बिब एक्सपो का आयोजन 15 नवम्बर को DSOI, रिज रोड, जबलपुर कैंट में किया जाएगा, जहाँ से सभी धावक अपना बिब नंबर और रनर किट प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु सिविल प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।
सेना की प्रतिबद्धता: स्वास्थ्य, अनुशासन और प्रेरणा
मेजर जनरल गौतम ने कहा कि यह मैराथन समाज में स्वास्थ्य, कल्याण और एकता के प्रति भारतीय सेना की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
> “सूर्या हाफ मैराथन युवाओं को अपने समर्पण और दृढ़ता से दूसरों को प्रेरित करने का अवसर देती है। यह जबलपुर कैंट के हरे-भरे वातावरण में सेना के जांबाज़ों के साथ कदम मिलाने का एक अनूठा मौका है,”
उन्होंने कहा।
आइए, सूर्या हाफ मैराथन-2025 में शामिल होकर वीरता, फिटनेस और सामुदायिक एकता की भावना को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।
—
