सपा का भविष्य अंधकारमय एसआईआर से बौखलाहट व घबराहट में हैं अखिलेश: केशव
एसआईआर को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान देकर जनता को भ्रमित कर रहे राहुल, अखिलेश व ममता बनर्जी: केशव

प्रयागराज. अपने गृह जनपद कौशांबी रवाना होने से पूर्व चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में मीडिया से औपचारिक बातचीत के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा सरकार से एसआईआर का डाटा मांगने के सवाल को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यदि अखिलेश को डाटा मांगना है तो चुनाव आयोग से मांगे। एसआईआर से अखिलेश यादव बौखलाहट व घबराहट में हैं और इसीलिए वे उल्टी सीधी बयानबाजी कर रहे हैं। सपा और सैफई खानदान का राजनीतिक भविष्य अंधकारमय है क्योंकि वे अब बूथ लूट नहीं सकते और चुनाव जीत नहीं सकते। राहुल गांधी, अखिलेश यादव व ममता बनर्जी एसआईआर को लेकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं और दूसरी तरफ इन्होंने स्वयं अपने कार्यकर्ताओं को लगाया भी है इस अभियान में। विपक्ष का ये प्रयास है कि भाजपा समर्थक मतदाता एसआईआर न भर पाएं लेकिन लोगों से अपील है कि वे एसआईआर अवश्य भरें। भाजपा कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं अभियान को लेकर। बीएलओ पर दबाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यदि बीएलओ पर काम का बोझ बढ़ गया हो तो उन्हें अतिरिक्त मदद देते हुए मैन पावर बढ़ाई जाए। उन्होंने(डिप्टी सीएम) गुरुवार को ज्वाला देवी इंटर कॉलेज स्थित अपने बूथ पर जाकर खुद अपना एसआईआर फॉर्म भरा और रिसीव किया व उस दौरान मौजूद बीएलओ से बातचीत भी की जिसपर बीएलओ किसी तनाव में नहीं दिखे और प्रसन्नचित होकर अपना कर्तव्य निभा रहे थे। रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर राहुल गांधी द्वारा उनको विपक्ष के नेताओं से न मिलवाने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये नेता प्रतिपक्ष, भारत सरकार, विदेश मंत्रालय का विषय है। भारत और रूस हमेशा से सच्चे और अच्छे मित्र रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों की ये मित्रता और प्रगाढ़ हुई है। राहुल गांधी बिहार चुनाव में किसी तालाब में डुबकी लगाए थे और उसके बाद उनको 6 विधायक ही मिले। बिहार चुनाव परिणाम में हार के बाद राहुल, अखिलेश सहित इंडी गठबंधन के नेता बौखला गए हैं और ऊल जुलूल बयान दे रहे हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत अभिनंदन
चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस व सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया। कौशाम्बी रवाना होने से पूर्व डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और एसआईआर को लेकर ढिलाई न बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में अच्छा फीडबैक है और कार्यकर्ता लगातार मेहनत करते रहें अभी तक कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की है। 2027 का चुनाव इसी मतदाता सूची पर लड़ा जाएगा। डॉ शैलेष पांडेय, राघवेन्द्र कुशवाहा, राजेश गोंड, अनुज कुशवाहा, संजय पासवान, मनोज कुशवाहा, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, शैलेंद्र मौर्य, मोहित गुप्ता, विजय पटेल, शुभम सिंह, गणेश वर्मा, संदीप यादव, अनिल गोस्वामी, हेमंत बनर्जी आदि उपस्थित रहे।
