प्रयागराज में राष्ट्रीय शिल्प मेला: रोशन पांडेय की प्रस्तुति ने बटोरी वाहवाही

प्रयागराज।
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज में चल रहे राष्ट्रीय शिल्प मेला के दूसरे दिन सांस्कृतिक मंच पर कलाकार रोशन पांडेय की गायन प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अपनी मधुर और प्रभावशाली आवाज़ के साथ पांडेय ने मंच पर ऐसा माहौल बनाया कि कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
उनकी सूफियाना और लोक शैली से सजी प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि रोशन पांडेय की गायकी ने मेले के सांस्कृतिक रंगों में और अधिक निखार जोड़ दिया। आयोजकों ने भी उनकी प्रस्तुति को मेला मंच की प्रमुख आकर्षणों में से एक बताया।
राष्ट्रीय शिल्प मेला इन दिनों हस्तशिल्प, लोककला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए शहर में खास चर्चा का विषय बना हुआ है।
