रानी रेवती देवी में तीन दिवसीय प्रान्तीय निरीक्षण हुआ प्रारम्भ

निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में भारतीय मूल्यों और संस्कृति को स्थापित करना और राष्ट्र निर्माण के लिए संस्कारों से युक्त एक पीढ़ी तैयार करना है- अवधेश मिश्र
प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में विद्या भारती योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष होने वाले वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण के क्रम में विद्यालय का वार्षिक निरीक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के मार्गदर्शन में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर सुलतानपुर से आए हुए निरीक्षकों की टोली के प्रमुख प्रधानाचार्य अवधेश मिश्र एवं उनके सहयोगीगण के द्वारा आज 3 दिसंबर से वंदना सत्र से प्रारंभ हुआ जो कि 5 दिसंबर तक चलेगा l
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि मां सरस्वती जी की वंदना के पश्चात विद्यालय के आचार्य सत्य प्रकाश पाण्डेय ने प्रधानाचार्य अवधेश मिश्र सहित उनके साथ उनकी टोली में आए हुए निरीक्षकों मनोज ओझा प्रवक्ता गणित, जटाशंकर तिवारी प्रवक्ता रसायन विज्ञान, कृष्णदेव सिंह प्रवक्ता हिंदी एवं विपनेंद्र सिंह कार्यालय प्रमुख का परिचय कराया तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय एवं छात्र सांसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती के पदाधिकारियों ने आए हुए निरीक्षकों का स्वागत अंगवस्त्रम से किया l इस अवसर पर भैया बहनों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अवधेश मिश्र ने बताया कि विद्या भारती प्रांतीय निरीक्षण एक प्रक्रिया है जिसमें क्षेत्रीय और प्रांतीय स्तर पर संस्था के प्रतिनिधि, शैक्षणिक दिशा, संगठनात्मक नीति और भावी योजनाओं का निर्धारण करते हैं, ताकि शिक्षा को भारतीय मूल्यों और संस्कृति के अनुरूप बनाया जा सके। यह निरीक्षण विद्या भारती की साधारण सभा के माध्यम से होता है, जो संस्था की सर्वोच्च नीति-निर्धारण और मार्गदर्शक इकाई है। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में भारतीय मूल्यों और संस्कृति को स्थापित करना और राष्ट्र निर्माण के लिए संस्कारों से युक्त एक पीढ़ी तैयार करना है।
निरीक्षक बंधुओं ने तीन दिवसीय विद्यालय निरीक्षण के क्रम में प्रथम दिन शैक्षिक, वित्तीय, अनुशासन, विद्यालय परिवेश, संसाधनों आदि का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुयें विद्यालय की मातृ भारती एवं पुरातन छात्रों के साथ बैठक की। निरीक्षण के क्रम में आगामी दो दिनों में निरीक्षक बंधु विभिन्न विभागों तथा उनकी पंजी का निरीक्षण करते हुये छात्र सांसद, कन्या भारती, संस्कार केन्द्र, प्रबन्ध समिति एवं आचार्य परिवार के साथ बैठक करेेंगे। प्रार्थना सभा का संचालन दिनेश कुमार शुक्ल ने किया l
