प्रयागराज जक्शन रेलवे स्टेशन के सामने से पार्शियन बिल्ला गायब मचा हड़कम्मप

प्रयागराज संगम नगरी प्रयागराज के प्रयागराज जक्शन रेलवे स्टेशन के सामने रहने वाली रेखा का पार्शियन बिल्ला के खो जाने से हड़कम्मप मच गया.बिल्ला के खो जाने से रेखा और उनके पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. पूरे परिवार की जान इस बिल्ला के खो जाने के बाद से परिवार के लोग न कुछ खा पा रहे हैँ न पी पा रहे हैँ.जक्शन के सामने हर गली हर कूचें में पार्शियन बिल्ले की खोज की गई लेकिन बिल्ला नहीं मिला. लियोन नाम का बिल्ला चार साल से रेखा के परिवार के सदस्य की तरह रहता था. रेखा ने अपील की है की जो भी बिल्ले को सही सलामत पहुंचाएगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा.साथ में रेखा ने बिल्ले का पोस्टर भी जारी किया है.
