इमामे हुसैन और इमामे हसन की शहादत को नमन कियाl
नैनी / नैनी के (ए डी ए) वीर अब्दुल हमीद पार्क में आज मोहर्रम की चांद की दसवीं तारीख को इमामे हुसैन और इमामे हसन की शहादत को नमन करते हुए गरीबों को शरबत, पानी, खाना वितरित किया गया और इमामे हसन और हुसैन को याद कियाl इस अवसर पर फिरोज खान जिला महामंत्री यमुनापार भाजपा, अली हसन मेंबर झूला कमेटी,चांद बाबा,मुख्तार खान,सरफराज खान, फैजान खान,श्याम मिश्रा,भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ,मंसूर खान,तपेश यादव,इंद्रेश यादव,राजकुमार तिवारी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहेl
