Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक होटल इंजंस रूफ पार्क मैं संपन्न हुई 

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक होटल इंजंस रूफ पार्क मैं संपन्न हुई

 

बैठक में मुख्य अतिथि एवं प्रदेश प्रभारी श्री अतुल गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि संदीप जैन रहे। संगठन को मजबूत करने सदस्यता अभियान एवं आजादी का अमृत महोत्सव बनाने की तैयारियों पर चर्चा की गई। महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल ने स्वागत और अभिनंदन किया एवं मंडल प्रभारी को संगठन ने चल रहे क्रियाकलापों से अवगत कराया । संगठन में अनुशासन कायम रहने की अति आवश्यकता बताई और सभी को मिलजुल कर संगठन और व्यापारियों के हितों में काम करने की जरूरत बताई। मंत्री रवि शर्मा ने संगठन को अपने व्यापारियों कठिनाई के लिए शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने की बात कही। महामंत्री आलोक कनौजिया ने संगठन को मजबूत करने के लिए कठोर कदम उठाने की सलाह दी। अतरसुइया व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोनू काके का ढाबा ने आए दिन हो रहे छापामारी, सेंपलिंग, पुलिसिया कार्यवाही पर अफसोस व्यक्त किया। मंफोर्डगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमल गुप्ता ने संगठन को एकजुट होने पर बल दिया एवं निष्क्रिय लोगों को पुनः सक्रिय होने का निवेदन किया। महानगर उपाध्यक्ष राम जी जैन ने व्यापारियों का अहित करने वालों को चिन्हित करने एवं दंडित करने की बात कही। गंगा पार व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी पप्पू भैया ने संगठन को नई ऊर्जा के साथ काम करने की तत्काल आवश्यकता बताई। जसरा, नारी बारी ,जारी से आए हुए व्यापारियों ने अपनी-अपनी कठिनाइयां बताई। खुल्दाबाद उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक प्रबोध मानस ने गठन के बाद पहेली स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी दी। बैठक में अनेक व्यापारियों ने अपनी सलाह और मांग की जिसमें मुख्य रुप से मंजेश भारती, विश्वास रावत, बबलू जारी, दीपक केसरवानी, विशाल अरोड़ा, ओम प्रकाश, मुसाब खान, अन्नू केसरवानी, नितिन चौरसिया, गोपाल ,रवि शंकर, बंटी जी, राजमणि, कमलेश यादव आदि उपस्थित रहे। हम तुम्हें लालू मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आवाहन पर ,”घर घर तिरंगा ,हर प्रतिष्ठान तिरंगा, हर दुकान तिरंगा “अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयागराज का व्यापारी कृत संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *