डाककर्मी एक दिन के राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर
एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल
दिनाक 10 /08/2022 को नेशनल फेडरेशन पोस्टल एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ एवं अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ (एन एफ पी इ ) प्रयागराज के डाक कर्मचारी संघ के सभी सदस्य हड़ताल पर रहे अपनी निम्न लिखित मांगो को लेकर.
1- निजीकरण निगमीकरण बंद किया जाए
2- न्यू पेंशन स्कीम बंद किया जाए पुरानी पेंशन बहाल किया जाए
3 – नोडल डिलीवरी सेंटर को बंद किया जाए
4- R,T,N को बंद किया जाए
5- ग्रामीण डाक सेवकों को सरकारी स्टेटस का दर्जा दिया जाए.
आज सुबह से प्रधान डाकघर के मेन गेट पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ सदस्य ने आम सभा कर सरकार से अपनी मांगो को पूरा करने के लिये नारों एवं भाषण के माध्यम से पहुंचने की कोशिस किया हड़ताल कर्मी काफ़ी संख्या में उपस्थित रहे मुख्य वक्ता श्री प्रमोद राय, सहा. सचिव एन एफ पी उत्तर प्रदेश, ने अपने कहाँ की हम लोग डाक विभाग के निजीकरण, ओल्ड पेंशन लागू करने के विरोध में हड़ताल पर हैं अभी एक दिन के लिए हैं और जरुरत पड़ी तो हम लोग आगे भी स्ट्राइक करेंगे और अपनी मांगे सरकार से मनवा कर रहेंगे, श्री आशीष चटर्जी, ने हड़ताल में शामिल सभी सदस्यों के हौसले को सलाम करते हुऐ धन्यवाद ज्ञापित किया, संगठन के सचिव श्री राजेश सिंह ने कहाँ की हम अपने यूनियन के आह्वान पर हड़ताल में हैं और उम्मीद करते हैं की संघ सरकार ऊपर दबाव बना कर हमारी मांगो को पूरा करने की कोशिस करेंगी, पोस्ट मैन यूनियन के सचिव श्री परवेज आलम ने भी यूनियन के सभी सदस्य को कहाँ की आप लोग अपनी मांगो को लेकर आइस ही संगठित रहे. और वक्ता रूप मे श्री राजेश वर्मा, श्री पवन कुमार सिंह, श्री जी पी ओझा, और भास्कर नाथ तिवारी, श्री प्रभात मिश्रा, श्री राजेश मिश्रा, सुशील श्रीवास्तव, महेंद्र शर्मा, सुशील शर्मा, सहित बहुत अधिक संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे.
