Thursday, September 19Ujala LIve News
Shadow

राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया होगे राष्टीय वरिष्ठ मंत्री , लखनऊ में भी स्थापित होगा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का कार्यालय

Ujala Live

राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया होगे राष्टीय वरिष्ठ मंत्री , लखनऊ में भी स्थापित होगा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का कार्यालय

 महानगर उद्योग व्यापार मंडल, संबध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अनूप वर्मा ने नई दिल्ली में आयोजित भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का “व्यापारी दिवस महासम्मेलन” में बोलते हुए कहा कि श्री राजीवकृष्णश्रीवास्तव “बंटी भैया” उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, पंजीकृत को राष्टीय वरिष्ठमंत्री पुनः नियुक्त किया जाना चाहिए !
श्री अनूप वर्मा ने भारी संख्या में व्यापारी पदाधिकारी का समर्थन प्राप्त करते हुए कहा कि श्री राजीवकृष्ण श्रीवास्तव जी प्रयागराज में ही नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश में एक लोकप्रिय व कर्मठ व्यापारी नेता है,
आज मल्टीनेशनल, शॉपिंग मॉल, ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में व्यापारी गंभीर संकट से गुजर रहा है। सरकारों द्वारा लाल कारपेट बिछाकर ऑनलाइन शॉपिंग व शॉपिंग मॉल का स्वागत किया जा रहा है। साप्ताहिक बंदी के नाम पर 52 दिन व्यापारी की दुकान बंद किंतु ऑनलाइन शॉपिंग व शॉपिंग मॉल चालू। ऐसे में एक अनुभवी व सुलझे हुए इनके जैसे ही व्यापारी नेता की आवश्यकता है जो व्यापारियों की समस्या को तकनीकी आधार पर सरकार व अधिकारियों के सामने व्यापारियों का पक्ष जोरदार तरीके से रख सके। साथ ही व्यापारियों को कानून की बारीकियों से निबटने के लिए संगठित और संगठनात्मक तौर पर अपने अनुभव का लाभ दे सके सके। सभी जानते हैं कि श्री बंटी भैया में ऐसी सभी खूबियां मौजूद हैं।
श्री वर्मा ने कहा कि आज अर्से पूर्व से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, पंजीकृत पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी इकाइयों का मजबूती से संचालन कर रहा है। इनके कुशल संचालन में प्रयागराज के हीं नहीं संपूर्ण उत्तर प्रदेश के व्यापारी लाभान्वित होंगे। शीघ्र ही लखनऊ में भी भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का कार्यालय स्थापित किया जाएगा, जिससे व्यापारियों की सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो सके। फूड एक्ट, मंडी समिति, जीएसटी, माप तोल विभाग, बिजली व श्रम कानूनों की जटिलताओं में जकड़े व्यापारी को राहत दिलाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगें।
श्री राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया ने कहा कि समाज के ऐसे वर्ग जिनकी आवश्यकता बहुत छोटी होती है, और बैंको से जिन्हे जल्दी और आसानी से राहत नहीं मिल पाती,ऐसे छोटे छोटे व्यापारी भाई साल भर में 365 दिन व किसी भी समय आपने पास पड़ोस चिर परिचित साहूकार से पैसा प्राप्त कर बीमारी व अन्य आकस्मिक जरूरतों को पूरा कर लेते थे परंतु सरकार ने साहूकारी अधिनियम के लाइसेंसों को समाप्त कर ऐसे जरूरतमंद लोगों के हितों पर अनदेखा कर कुठाराघात किया है।
इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग का समय 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ाया जाना अत्यंत आवश्यक था परंतु केंद्र सरकार ने 1 अगस्त से रिटर्न फाइल करने पर 1000, 5000 तथा 10000 रुपए जुर्माना लागू कर दिया है, जिसे वापस लेकर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का समय 1 दिसंबर 2022 तक बढ़ाया जाना आवश्यक है।साथ ही अटल पेंशन योजना से भी से आयकर दाताओं को हटाने की तैयारी चल रही है जो इनपर सीधा प्रहार है,हम सब आयकर /जी एस टी से सरकार का खजाना भरने वाले हैं, हमें कोई भी सुविधा नहीं मिल रही हैं बल्कि हमारे टैक्स पर राज करने वाली सरकारे पूर्व की योजनाओं से भी निरंतर वंचित कर रही है, इसके लिए पूरे उत्तर प्रदेश के व्यप्परियो की तरफ से लोक सभा स्पीकर माननीय ओम बिड़ला जी सहित केंद्रीय मंत्रीयो मा०अश्वनी चौबे, मा० भानु प्रताप वर्मा, मा०अर्जुनराम मेघवाल, मा० कैलाश चौधरी को ज्ञापन दिया गया, साथ ही राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया ने व्यप्परियों के समूह के बीच कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो उत्तर प्रदेश सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष में अटल पेंशन योजना, इनकम टैक्स रिटर्न लेट रिटर्न फाइल के जुर्माने को समाप्त कराने के लिए आंदोलन भी किया जाएगा।अनुप वर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष प्रयागराज ज़िला महानगर उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें