जाने-माने व्यापारी आरपी गुप्ता एवं मुन्ना के यहां दुस्साहसएक लूट
प्रयागराज व्यापार मंडल के चेयरमैन व्यापारी मनीष कुमार गुप्ता पुत्र आरपी गुप्ता दुकान पर लूट हुई कटरा चौराहा मनमोहन पार्क कर्नलगंज थाना अंतर्गत एसएसपी प्रयागराज, एसपी सिटी ,सीओ सिविल लाइन ,कर्नलगंज स्पेक्टर क्षेत्र चौकी इंचार्ज पूरा प्रशासन मुस्तैदी से विवेचना कर रहा है। लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं हुआ है अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ,प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष लालू मित्तल तमाम व्यापारियों के साथ जिसमें अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारी सम्मिलित रहे,ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित व्यापारियों से बात करी उन्होंने बताया कि या पूरी तरीके से सुनियोजित ,पक्की मुखबिरी लूट दिख रही है। कटरा इसे व्यस्त बाजार में इस तरीके की लूट होना बहुत ही निंदनीय है। व्यापार मंडल और व्यापारी समाज पूरी तरह से आक्रोश में है और प्रशासन से 24 घंटे के अंदर इस लूट का खुलासा करने की मांग करता है ,अन्यथा दुकानें बंद करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। किसी प्रकार का माहौल खराब होने पर उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी व्यापारियों एवं व समाज के रवि शर्मा विशाल अरोड़ा हेलो कनौजिया अमित सिंह श्याम जी अग्रवाल अन्य व्यापारी मौके पर मौजूद है। योगी सरकार में इस प्रकार की लूट होना अत्यधिक हतप्रभ करती है।
