Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

*सम्पन्न हुई संरक्षा संगोष्ठी*

Ujala Live

सम्पन्न हुई संरक्षा संगोष्ठी**सम्पन्न

हुई संरक्षा संगोष्ठी*सम्पन्न हुई संरक्षा संगोष्ठी*

संरक्षित संचालन हेतु करायी गयी संरक्षा संगोष्ठी
संयुक्त लोको पायलट एवं गार्ड लाॅबी पर विद्युत एवं डीजल लोको पायलटों के संग एकल संरक्षा संगोष्ठी करायी गयी, लॉबी प्रयागराज में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, संरक्षा संगोष्ठी में 65 रनिंग कर्मी, 20 मुख्य निरीक्षक एवं अधिकारी शामिल हुये, जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर (परिचालन) प्रयागराज राहुल त्रिपाठी रहे।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर (परिचालन) राहुल त्रिपाठी ने लोको पायलटों से संरक्षित संचालन एवं एसपीएडी/दुर्घटना से बचाव के लिए सिगनल को अंतिम क्षण तक निगाह बनाये रखने, विभिन्न प्रकार वैगन एवं उनके ब्रेकिंग सिस्टम, डीएफसीसीएल में संरक्षित संचालन हेतु कई बिन्दुओं पर वृहत चर्चा की, डीएफसीसीएल में होने वाले अनियमितताओं को उजागर कर उनके निराकरण पर बल दिया गया ।
संगोष्ठी के संचालन कर्ता मुख्य क्रू नियंत्रक (परि0) वासुदेव पाण्डेय ने रनिंग कर्मचारियों को स्वास्थ्य हित में एल्कलाइन पानी के गुणों को विडियों एवं प्रायौगिक तौर पर दिखाकर रनिंग कर्मियों को जागरूक किया, *जल ही जीवन है* शीर्षक के तहत जल में पी एच, ओ आर पी की सही गणना बता कर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाई ।
*अनुशासन सर्वोपरि है* इस विंदु पर मुख्यालय के सभी लोको पायलटों को अनुशासन में रहकर गाड़ी संचालन करने की बात कही।

संगोष्ठी में मुख्य लोको निरीक्षक (लाइन) श्री अवधेश कुमार ने हाल ही में हुये स्पैड प्रकरण पर चर्चा की वहीं मुख्य लोको निरीक्षक आर. के. शुक्ला ने गाड़ी संचालन के दौरान एकाग्रता के महत्त्व के बारे में समझाया, उन्होंने सहायक लोको पायलटों को वरिष्ठ लोको पायलटों से उनके अनुभव से सीखने तथा उनसे ज्ञान लेने की बात कही, इस संगोष्ठी में लोको पायलट मेल/पैसेन्जर, लोको पायलट माल एवं सहायक लोको पायलटों ने अपने-अपने अनुभव को साझा किया, संगोष्ठी में संरक्षा के सभी बिन्दुओं पर गहन मंथन किया गया।
*अमृत महोत्सव* के अवसर पर लॉबी पर कर्मचारियों में उत्साह वीडियो को दिखाते हुए राष्ट्र ध्वज को सदैव सम्मान देने का संकल्प भी लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें