*रानी रेवती देवी में श्री राधा -कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न*

*श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए*
*प्रयागराज l* विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता की सूचनानुसार प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर श्री राधाकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता के साथ-साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन समारोह धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ l
प्रारंभ में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने भगवान श्री कृष्ण जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके समारोह की शुरुआत की l उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि भगवान श्री कृष्ण पूजा के योग्य थे और इसीलिए वह आदरणीय थे। कोई भी किसी को आदर नहीं देता जब तक कि वह पूजा के योग्य नहीं होता। भगवान कृष्ण की पूजा उनकी सच्ची समझ की वजह से की जाती है न कि सिर्फ़ पूजा करने के लिए की जाती है।सभी चीज़ें जो हम अपनी पाँच इंद्रियों से देखते हैं और अनुभव करते हैं उनका हमारे अगले जीवन के कर्म के खाते के लिए कोई महत्व नहीं है। हमारे अंदर के भावों की वजह से ही नए कर्म बँधते हैं। बाहर के कर्मों के साथ ही अंदर के भाव होते रहते हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में आस्था पांडे, अनन्या पांडे, शुभ्रा पाल, आनंदी गुप्ता, सलोनी सिंह एवं सौम्या पांडे ने “सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया- एवं अनन्या पांडे तथा आस्था पांडे ने संयुक्त रूप से युगल भजन “श्री राधे गोविंद मुरारी: प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया दोनों गीतों के साथ कक्षा 6 के छात्र उमंग गुप्ता ने तबले पर बहुत ही सुंदर साथ दिया l
श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने श्री राधा कृष्ण का मनमोहक रूप प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया l
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे – *श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता*- रूद्र सिंह *प्रथम* प्रखर दुबे *द्वितीय* भुवनेश्वर कांत *तृतीय* *सांत्वना पुरस्कार* कृष्णा चतुर्वेदी, विश्वजीत सिंह, अविरल खरे *श्री राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता*
वैष्णवी पांडे *प्रथम* स्वाति पाल *द्वितीय* राहिमा अली *तृतीय* *सांत्वना पुरस्कार* आस्था पांडे, आराध्या चतुर्वेदी, अनिका खरे l
प्रतियोगिता का संयोजन एवं निर्णय श्रीमती ऋचा मिश्रा गोस्वामी एवं श्रीमती रुचि चंद्रा ने किया l उक्त कार्यक्रम में पायल जायसवाल ,अर्चना राय, किरन सिंह, कविता पांडे ,प्रगति राज ,प्रभात कुमार शर्मा सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा l
कार्यक्रम का संचालन संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने किया l
