10 कलाओं की चल रही कार्यशाला खानम आर्ट गैलरी में जारी

खानम आर्ट गैलरी में आज वर्कशॉप का दूसरा दिन जिस में कोलाज पेंटिंग बच्चो ने बड़े उत्सव से सिखा और सुंदर-सुंदर चित्र बनाने सीखने वाले कलाकरों में दिल्ली से आए जसवंत गिल अशोक तिवारी और पटना से आए रामू कुमार ,डॉ जाहेदा खानम आर्ट गैलरी बच्चो में मुनीज़ा सईद ,मोहम्मद तंज़ील ,मुहम्मद नबील ,मोहम्मद रक़ीब, अदीना फ़ातिमा , निदा अंसारी ने भाग लिया गैलरी में दो पुरुष भावनाओं की भाषा दिखाते हैं और दैनिक दृश्य संस्कृति प्रदर्शनी है चल रही है जिस्का उद्घाटन 11 अक्टूबर को हुआ था यहां 15 अक्टूबर तक चलेगा सुबह 11 से रात 8: 00 बजे तक दर्शनों के लिए काला भी दिखाई है और कई प्रकर की कलाओं के लिए वर्कशॉप हो रहे हैं दिल्ली से आए हुए अशोक तिवारी और जसवंत गिल जी की यह प्रदर्शनी लोगों को बहुत पसंद है एक राही है। लोगों का जमावड़ा देखने के लिए आर्ट गैलरी करेली में पुराने थाने के पीछे पहुंच रहा है।
